Share Market: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा, मेटल स्टॉक चमके

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच, आज घरेलू बाजार में तेजी का दौर रहा. स्मॉलकैप में खरीदारी देखने को मिली. जबकि, मिडकैप में तेजी बरकरार रही. आज मेटल के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

By Madhuresh Narayan | April 24, 2024 3:39 PM

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज हरियाली देखने को मिली. जोश में भरा सेंसेक्स कारोबार के दौरान 74 हजार के पार दिखा. निफ्टी पर भी तेजी का रुख देखने को मिला. स्मॉस कैप में शेयरों की खरीदारी का दौर देखने को मिला. मिडकैप में आज भी तेजी बरकरार रही. आज मेटल के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 114.49 अंक चढ़कर 73,852.94 पर था. जबकि, निफ्टी 0.20 प्रतिशत यानी 45.05 अंकों की तेजी के साथ 22,413.05 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3910 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें 1532 कंपनियां नुकसान में कारोबार करते हुए बंद हुई. जबकि, 2260 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिला. 118 कंपनियों के स्टॉक प्राइस में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.

Bse sensex.

सेंसेक्स-निफ्टी पर कैसा रहा कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 16 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार करते हुए बंद हुए. जबकि, 14 कंपनियों के स्टॉक में नुकसान देखने को मिला. वहीं, निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और बैंकिंग के स्टॉक में देखने को मिली. इसके अलावा, फॉर्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थ केयर में तेजी का रुख रहा. आईटी सेक्टर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के दौरान टाटा स्टील के शेयर का भाव करीब दो प्रतिशत उछल गया. जबकि, खराब नतीजों के कारण ईसीआईसीआई प्रूडेंशियल करीब सात प्रतिशत तक टूट गया. आज निफ्टी पर, हिंडाल्को, जेएसडब्यू स्टील, सिप्ला, टाटा स्टील और पावर ग्रिड के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, टाटा कंज्यूमर, ग्रासिम, एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा और बजाज ऑटो के स्टॉक टॉप लूजर्स में शामिल हुए.

Also Read: 1 मई से बदलेंगे पैसों से जुड़े ये नियम, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

कैसा था सुबह का कारोबार

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 242 अंक लाभ के साथ शुरू हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 242.49 अंक चढ़कर 73,980.94 अंक पर रहा दिखा. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंक की बढ़त के साथ 22,431 अंक पर पहुंच गया. एशिया के अन्य बाजारों में भी बेहतर कारोबार हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version