कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में हाहाकार, सुबह से ही लगातार लाल निशान पर सेंसेक्स, निफ्टी भी कमजोर

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के अनुरूप सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई. इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक लगभग दो फीसदी तक टूट गए. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,220.76 अंक गिरकर 57,613.11 पर आ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 1:04 PM

मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से सोमवार की सुबह बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. सुबह के कारोबार में करीब 1,220.76 अंकों की गिरावट के साथ खुलने वाला सेंसेक्स दोपहर बाद करीब 12 बजकर 45 मिनट के बाद 770.15 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 58,056.93 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 243.45 अंक यानी 1.39 फीसदी गिरावट के साथ 17,315.45 के स्तर पर आ गया.

बता दें कि वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के अनुरूप सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई. इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक लगभग दो फीसदी तक टूट गए. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,220.76 अंक गिरकर 57,613.11 पर आ गया. इसके सभी 30 शेयर लाल निशान में थे. एनएसई निफ्टी 355 अंक गिरकर 17,203.90 पर था. दोनों सूचकांक दो फीसदी से अधिक गिरे.

इस दौरान टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और पावर ग्रिड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.

Also Read: वैश्विक बाजारों में गिरावट से सेंसेक्स ने लगाया 872 अंक का गोता, निफ्टी 17,500 अंक से नीचे

शुक्रवार को सेंसेक्स 59.15 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 58,833.87 पर, जबकि निफ्टी 36.45 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 17,558.90 पर बंद हुआ था. इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी चढ़कर 101.9 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 51.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Next Article

Exit mobile version