Stock Market: सेंसेक्स–निफ्टी में हल्की बढ़त, रिकॉर्ड हाई के बिल्कुल करीब पहुंचे इंडेक्स
Stock Market: निफ्टी 50 ने 26,122 और सेंसेक्स ने 85,320 पर हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. सुस्त ओपनिंग के बावजूद दोनों इंडेक्स अपने सितंबर 2024 के रिकॉर्ड हाई स्तरों के बेहद करीब पहुंच गए, जिससे बाजार में नए शिखर छूने की उम्मीदें फिर बढ़ीं.
Stock Market: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. बुल्स और बियर्स के बीच जारी खींचतान के बीच बाजार ने एक बार फिर सतर्क रुख के साथ ट्रेडिंग शुरू की, जबकि निवेशक नए रिकॉर्ड हाई की उम्मीद में दिखे.
निफ्टी–सेंसेक्स की शुरुआती बढ़त
निफ्टी 50 ने सप्ताह की शुरुआत 26,122.80 पर की, जिसमें 54.65 अंक या 0.21% की बढ़त दर्ज हुई. वहीं BSE सेंसेक्स ने 85,320.04 पर खुलते हुए 88.12 अंक (0.10%) की हल्की मजबूती दिखाई. शुरुआती सुस्त रफ्तार के बावजूद दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर—निफ्टी का 26,277.37 और सेंसेक्स का 85,978.25 (दोनों सितंबर 2024 में बने) के बेहद करीब पहुंचते नजर आए.
वैश्विक दबाव के बावजूद भारतीय बाजार मजबूत
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक दबाव के बीच भारतीय इक्विटी बाजार स्थिरता दिखा रहा है. निवेशकों की निगाहें इस समय अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर हैं, जिनसे यह पता चलेगा कि नए टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेंगे और फेडरल रिज़र्व भविष्य की नीति पर क्या कदम उठा सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा के अनुसार “भारतीय बाजार अब रुपये की चाल को बारीकी से देखेगा.शुक्रवार की बाजार गिरावट तब आई जब रुपया 88.8 प्रति डॉलर के स्तर को तोड़कर भावनात्मक स्तर 89 रुपये प्रति डॉलर से भी नीचे चला गया.ट्रेड और पोर्टफोलियो फ्लो में कमजोरी और RBI की ओर से हस्तक्षेप के अभाव ने सेंटिमेंट कमजोर किया.” रुपये का कमजोर होना आयात-निर्भर सेक्टरों पर दबाव बढ़ाता है, जिसका असर बाजार की धारणा पर भी पड़ता है.
एशियाई बाजारों में मजबूती
सप्ताह के पहले दिन अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त में दिखाई दिए.
- हांगकांग का हैंग सेंग: 1.4% की छलांग
- दक्षिण कोरिया का KOSPI: 1% से अधिक ऊपर
- ताइवान वेटेड इंडेक्स: 0.9% की बढ़त
- जापान का निक्केई 225: छुट्टी के कारण बंद
Also Read : सोना–चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के ताजा रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
