सेंसेक्स में 233 अंकों की बढ़त, 15,200 के करीब पहुंचा निफ्टी

Sensex, Stock Market, Share Market : मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली. इस दौरान इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों के कारण बाजार में बढ़त देखी गयी.

By Agency | February 9, 2021 11:49 AM

मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली. इस दौरान इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों के कारण बाजार में बढ़त देखी गयी.

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 233.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,582.07 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 70.10 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर 15,185.90 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा इंफोसिस, टाइटन, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा बढ़नेवाले शेयरों में शामिल रहे.

दूसरी ओर एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 617.14 अंक या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 51,348.77 पर और निफ्टी 191.55 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़ कर 15,115.80 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ने सोमवार को सकल आधार पर 1,876.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी बढ़ कर 61.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version