शेयर बाजार में 1100 अंकों से ज्यादा गिरकर सेंसेक्स हुआ धड़ाम, जोरदार तरीके से लुढ़का निफ्टी

बता दें कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 435.74 अंक या 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 59,200.27 पर कारोबार कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2021 2:36 PM

मुंबई : कमजोर ग्लोबल ट्रेंड और फॉरेन फंडों के लगातार बाहर जाने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से सोमवार को कारोबार की शुरुआत से ही भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का दौर जारी है. आलम यह कि दोपहर 12 बजे के बाद के कारोबार में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1100 अंकों से अधिक गिरकर 59000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी जोरदार तरीके से लुढ़क गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार की दोपहर 12.25 पर सेंसेक्स में 1,133.62 अंकों या 1.90 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई और यह 58,502.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 338.00 अंकों या 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 17,426.80 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

हालांकि, दोपहर 1 बजे के कारोबार में सेंसेक्स में थोड़ा सुधार नजर आया और यह 965.28 अंकों तक पहुंच गया, लेकिन इसमें फिर दोबारा करीब 1.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 58,670.73 के स्तर पर कारोबार कर था. इसके साथ ही, एनएसई के निफ्टी भी 1.58 फीसदी या 281.50 अंकों के साथ 17,483.30 के स्तर पर था.

Also Read: Share Market News Today: सेंसेक्स ने लगाया 372 अंक का गोता, निफ्टी 17,800 अंक से नीचे फिसला

बता दें कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 435.74 अंक या 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 59,200.27 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 129.85 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 17,634.95 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक चार फीसदी की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में दर्ज की गई.

Next Article

Exit mobile version