इस स्कीम में मनचाही किस्त भरने की आजादी, मिलेगा शानदार रिटर्न

अगर आप पैसे बचत करना चाहते हैं और अच्छी स्कीम की तलाश में हैं तो एसबीआई आपको शानदार मौका दे रहा है. एसबीआई अपने ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा देता है इसके साथ एक और स्कीम है जिससे ग्राहक लाभ उठा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 4:33 PM

अगर आप पैसे बचत करना चाहते हैं और अच्छी स्कीम की तलाश में हैं तो एसबीआई आपको शानदार मौका दे रहा है. एसबीआई अपने ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा देता है इसके साथ एक और स्कीम है जिससे ग्राहक लाभ उठा सकते हैं.

इस स्कीम का नाम है प्लेक्सी डिपॉजिट योजना. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको न्यूनतम डिपॉजिट स्कीम में एक अकाउंट खुलवाना होगा, बाद में आप अपनी बचत के आधार पर पैसा बढ़ा सकते हैं.

Also Read: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का दावा, अंतरिक्ष में मौजूद हैं एलियंस

इस योजना की सबसे खास बात है कि इसमें किस्त की राशि तय नहीं है. आप अपने आधार पर किस्त की राशि तय कर सकते हैं जबकि रिकरिंग डिपॉजिट में आपको फिक्स राशि किस्त के रूप में देनी होती है.

इस योजना की खूबी यह भी है कि आप एक महीने में सिर्फ एक बार नहीं जब मन चाहे पैसा भर सकते हैं. किस्त भरने को लेकर कोई बाध्यता नहीं तय की गयी है. एसबीआई प्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में आपको कम से कम 500 रुपये प्रति वर्ष जमा करने होंगे. मैक्सिमम डिपॉजिट अमाउंट 50,000 रुपये प्रति वित्त वर्ष है.

एसबीआई प्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम की कम से कम अवधि 5 साल और अधिकत्तम सात साल की है. इस योजना में ब्याज दर टर्म डिपोजिट जैसी ही रहती है. इस पर सालाना 5.40 ब्याज दर है. योजना वरिष्ठ नागरिकों और राहत देते हुए सालाना 6.20 फीसद की ब्याज दर देती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है. इस स्कीम में कोई उम्र सीमा तय नहीं है.

Also Read: इस योजना में करें निवेश, जमा राशि हो जायेगी तीन गुणा

नाबालिग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसमें समय अवधि से पहले भी प्रीमैच्योर क्लोजर की सुविधा है, अगर आप पहले पैसे निकालते हैं तो 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट में सभी टेन्योर में 0.50 फीसद की कटौती की जायेगी. पांच लाख से अधिक डिपॉजिट पर 1 फीसद घटेगी. सबसे खास बात है कि अगर आप अकाउंट खुलवा लेते हैं और इसे चलाने की योजना नहीं है तो आप 7 दिन पूरा होना पर बंद करा सकते हैं. इसमें कोई ब्याज नहीं लगेगा.

Next Article

Exit mobile version