अब एक झटके में खत्म होगा EMI का झंझट, लोन कंसोलिडेशन से होगा समाधान, जानें इसके फायदे

Loan Consolidation Benifit: महीने भर की कई EMI और भारी ब्याज के बोझ से परेशान हैं? लोन कंसोलिडेशन आपके बिखरे हुए कर्जों को एक सस्ते लोन में समेटने का स्मार्ट तरीका है. इससे न केवल ब्याज बचेगा, बल्कि हर महीने एक ही किश्त देने की आजादी और मानसिक शांति भी मिलेगी.

By Anshuman Parashar | January 12, 2026 11:25 AM

Loan Consolidation Benifit: मोबाइल की EMI, पर्सनल लोन और ऊपर से क्रेडिट कार्ड का बिल आज के दौर में मिडिल क्लास आदमी की सैलरी आने से पहले ही बैंक वाले कतार में खड़े हो जाते हैं. अगर आपकी भी आधी से ज्यादा सैलरी सिर्फ किश्तें चुकाने में जा रही है, तो लोन कंसोलिडेशन आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

क्या है यह तरीका और कैसे मिलेगी राहत?

लोन कंसोलिडेशन कोई रॉकेट साइंस नहीं है. इसका सीधा मतलब है ‘छोटे-छोटे कई महंगे कर्जों को एक बड़े और सस्ते लोन में बदल देना.’ अक्सर हम अलग-अलग बैंकों से छोटे लोन ले लेते हैं जिनका ब्याज 18% से 30% तक होता है. आप इन सबको चुकाने के लिए एक बड़ा पर्सनल लोन या होम लोन टॉप-अप (जो 10-12% पर मिल जाए) ले सकते हैं. इससे आपके 4-5 लोन बंद हो जाएंगे और महीने में सिर्फ एक ही तारीख को एक ही किश्त देनी होगी.

इन 3 स्थितियों में तुरंत लें फैसला

  • अगर आप 3-4 अलग-अलग ड्यू डेट्स याद रखते-रखते थक गए हैं.
  • क्रेडिट कार्ड जैसा भारी ब्याज (36-40% सालाना) आपकी कमर तोड़ रहा है.
  • एक लोन की किश्त भरने के चक्कर में दूसरे की तारीख निकल जाती है और CIBIL खराब हो रहा है.

Also Read: बिल्डर की गलती से नहीं रुकेगा आपका होम लोन, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कैसे मिलेगा ऐसा लोन?

  • सबसे जल्दी मिलता है, पुराने सारे महंगे कर्ज खत्म करने के लिए बेस्ट है.
  • अगर घर का लोन चल रहा है, तो उसी पर एक्स्ट्रा पैसा ले लें। यह सबसे सस्ता पड़ता है.
  • अगर बड़ा कर्ज है, तो जमीन या मकान के कागजों पर सस्ता लोन मिल सकता है.

क्या लोन कंसोलिडेशन से सच में पैसा बचता है?

हां बिल्कुल. अगर आप क्रेडिट कार्ड (24-40% ब्याज) जैसे महंगे कर्जों को चुकाने के लिए कम ब्याज वाला पर्सनल लोन (11-14% ब्याज) लेते हैं, तो आप ब्याज के रूप में मोटी रकम बचा सकते हैं. बस ध्यान रखें कि नए लोन की अवधि बहुत लंबी न हो.

क्या कई लोन बंद करके एक नया लोन लेने से CIBIL स्कोर खराब होगा?

शुरुआत में नए लोन की इंक्वायरी से स्कोर पर मामूली असर पड़ सकता है, लेकिन लंबे समय में यह आपके लिए फायदेमंद है.

क्या नया लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है?

हां, जब आप पुराना कर्ज खत्म करने के लिए नया लोन लेते हैं, तो बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस (आमतौर पर 0.5% से 2%) वसूलते हैं.

क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को भी इसमें शामिल कर सकता हूँ?

जी हां, लोन कंसोलिडेशन का सबसे बड़ा फायदा ही क्रेडिट कार्ड के भारी-भरकम बिल से राहत पाना है. आप एक पर्सनल लोन लेकर क्रेडिट कार्ड का सारा बकाया एक बार में चुका सकते हैं और फिर उसे आसान किश्तों में बैंक को वापस कर सकते हैं.

क्या इसके लिए बैंक को कोई गारंटी देनी पड़ती है?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा विकल्प चुनते हैं. अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आप लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या टॉप-अप होम लोन चुनते हैं, तो आपको संपत्ति के कागज गिरवी रखने पड़ते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.