सोशल Crypto Token GARI की 18 जनवरी से बिक्री शुरू, जानें कहां खरीद सकेंगे

क्रिप्टो एक्सचेंज OKEx द्वारा जारी बयान के अनुसार GARI की बिक्री मंगलवार 18 जनवरी से शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 4:00 PM

Social Crypto Token: क्रिप्टो एक्सचेंज OKEx ने भारत के पहले सोशल क्रिप्टो टोकन GARI को लाॅन्च किया. GARI सोशल क्रिप्टो की बिक्री 18 जनवरी से शुरू हो गयी है.

क्रिप्टो एक्सचेंज OKEx द्वारा जारी बयान के अनुसार GARI की बिक्री मंगलवार 18 जनवरी से शुरू हो गयी है. अभी यह सोशल टोकन सिर्फ दक्षिण एशियाई यूजर्स के लिए ही होगा. देश के पहले सोशल क्रिप्टो टोकन को इस साल एक्टर सलमान खान ने लॉन्च किया था.

GARI token कैसे काम करेगा

GARI token चिंगारी क्रिएटर्स की कम्युनिटी के लिए सोशल टोकन है. इसकी मदद से कंटेंट को मोनेटाइज किया जा सकेगा और साथ ही यूजर्स कंटेंट को बनाने और देखने के लिए टोकन हासिल कर सकेंगे.

OKEx के प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री होगी और GARI token की लाइव बिक्री होगी.अधिकतम 50 लाख टोकन्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: Budget 2022 : टैक्स फ्री फिक्स डिपोजिट की अवधि पांच साल से घटाकर तीन साल करने का प्रस्ताव

Next Article

Exit mobile version