रूस के उपप्रधानमंत्री की भारत यात्रा शुरू, द्विपक्षीय कारोबार पर करेंगे बातचीत

रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव दिल्ली यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मंटुरोव की यह यात्रा भारत-रूस के व्यापारिक रिश्तों में फिर से बढ़ोतरी होने और रूस से रियायती दामों पर कच्चा तेल खरीदने की पृष्ठभूमि में हो रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2023 12:38 PM

नई दिल्ली : यूक्रेन के साथ पिछले एक साल से भी अधिक समय से संघर्षरत रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने सोमवार से दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत कर दी है. समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेनिस मंटुरोव व्यापार, संस्कृति और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर अंतर-सरकारी बैठकों में शिरकत करेंगे. मंटुरोव के पास ही रूस के व्यापार और उद्योग मंत्रालय का जिम्मा है.

24वीं आईजीसी बैठक में करेंगे हस्ताक्षर

रूस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूस-भारत आयोग के सह-अध्यक्ष दोनों देशों के कारोबारी प्रतिनिधियों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अंतर सरकारी आयोग (आईजीसी) की एक पूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी, जिसके बाद सह-अध्यक्ष 24वीं आईजीसी बैठक के अंतिम प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करेंगे.

द्विपक्षीय व्यापार पर बातचीत की संभावना

रूसी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक और मानवीय सहयोग से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. मंटुरोव दिल्ली यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मंटुरोव की यह यात्रा भारत-रूस के व्यापारिक रिश्तों में फिर से बढ़ोतरी होने, खासकर नई दिल्ली द्वारा रूस से रियायती दामों पर कच्चा तेल खरीदने की पृष्ठभूमि में हो रही है. भारत ने यूक्रेन पर रूस के हमले की अबतक निंदा नहीं की है और कहा है कि संकट को कूटनीति और संवाद के जरिए हल किया जाना चाहिए.

Also Read: पाकिस्तान: इमरान खान का छलका दर्द, बोले- भारत की तरह रूस से खरीदना चाहता था सस्‍ता तेल, मेरी सरकार गिरा दी

नवंबर 2022 में मंटुरोव से मिले थे एस जयशंकर

बता दें कि भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने नवंबर 2022 में मॉस्को में हुई बैठक के बाद से आईआरआईजीसी-टीईसी ढांचे के तहत विभिन्न वर्किंग ग्रुप और सब-ग्रुप की हुई बैठकों में प्रगति की समीक्षा की और आईआरआईजीसी-टीईसी की अगली बैठक के लिए जमीन तैयार की. उसी समय यह तय कर लिया गया था कि अगली बैठक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version