Rules Change: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, पेंशन से लेकर LPG और बैंकिंग पर असर
Rules Change: आज से बदल रहे हैं 5 बड़े नियम. पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की डेडलाइन, LPG सिलेंडर के नए रेट, डिजिटल बैंकिंग और कार्ड से जुड़े बदलाव, इनकम टैक्स की अहम तारीखें और दिसंबर में बैंक छुट्टियां। इनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ेगा.
Rules Change: हर नया महीना आम लोगों की जिंदगी में कुछ न कुछ बदलाव लेकर आता है. 1 दिसंबर से भी कई ऐसे नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका असर रोजमर्रा की जरूरतों, खर्च और बैंकिंग कामकाज पर साफ दिखाई देगा. हर महीने की तरह इस बार भी एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर बैंकिंग, टैक्स और डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव संभव है. कुछ बदलाव राहत देने वाले होते हैं, तो कुछ नई जिम्मेदारियां भी जोड़ते हैं. इसलिए एक सजग नागरिक के तौर पर महीने की शुरुआत में होने वाले इन बदलावों की जानकारी होना बेहद जरूरी है.
पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख
पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख पेंशन पाने वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद अहम है. सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना Life Certificate जमा करना अनिवार्य है. तय समय पर सर्टिफिकेट न देने पर जनवरी 2026 से पेंशन रोकी जा सकती है. राहत की बात यह है कि अब यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है. फेस ऑथेंटिकेशन, मोबाइल ऐप या आधार OTP के जरिए सिर्फ कुछ मिनट में Life Certificate ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
डिजिटल बैंकिंग और कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव
डिजिटल बैंकिंग और कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव 1 दिसंबर से कई बैंकों द्वारा डिजिटल बैंकिंग और कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा सकता है. इसमें UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ATM ट्रांजैक्शन चार्ज और फॉरेक्स कार्ड से जुड़े नियम शामिल हो सकते हैं. कुछ बदलाव अतिरिक्त शुल्क बढ़ा सकते हैं तो कुछ से ग्राहकों को राहत भी मिल सकती है. इसलिए बैंक से आने वाले SMS या ई-मेल अलर्ट को नजरअंदाज न करें.
घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए रेट
घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए रेट हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया जाता है. इसमें घरेलू 14.2 किलो और कमर्शियल 19 किलो सिलेंडर दोनों शामिल होते हैं. नवंबर में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 5 रुपये घटाए गए थे. अब 1 दिसंबर को फिर से नए रेट जारी किए जाएंगे. घरेलू LPG के दाम बढ़ने या घटने से रसोई का मासिक खर्च सीधे प्रभावित होगा.
इनकम टैक्स से जुड़ी अहम डेडलाइन
इनकम टैक्स से जुड़ी अहम डेडलाइन इनकम टैक्स विभाग से जुड़े कई जरूरी फॉर्म और TDS भुगतान की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. इसमें धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत TDS जमा करना शामिल है. वहीं ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े मामलों में धारा 92E की रिपोर्ट भी समय पर दाखिल करनी होगी. देरी करने पर ब्याज और जुर्माना लग सकता है, इसलिए टैक्स से जुड़े सभी काम नवंबर में ही निपटा लेना बेहतर रहेगा.
दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे
दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे दिसंबर महीने में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा अलग-अलग राज्यों के त्योहारों के कारण करीब 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में चेक क्लियरेंस, कैश से जुड़े काम, लोन, डीमैट या अन्य बैंकिंग सेवाओं की योजना पहले से बनाना जरूरी है. बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर तैयारी करने से आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
