सावधान! अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर महंगा हो सकता है आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस, जानिए RTO का नया प्लान
RTO New Rules: केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. अब 40 से 60 साल के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी, वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लाइसेंस में पेनल्टी प्वाइंट जुड़ेंगे जिससे आपका बीमा भी महंगा हो सकता है.
RTO New Rules: केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़े नियमों को बहुत आसान बनाने जा रही है. अब आपको छोटी-छोटी बातों के लिए सरकारी दफ्तरों में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सड़क परिवहन मंत्रालय का मकसद है कि सारा काम ऑनलाइन हो जाए और सड़कों पर लोग संभलकर गाड़ी चलाएं. सरकार का इरादा सिर्फ चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को जिम्मेदार ड्राइवर बनाना है.
अभी तक अगर आपकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है, तो लाइसेंस बनवाने या रिन्यू कराने के लिए डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता था. इसमें समय और पैसा दोनों खराब होते थे. अब सरकार इस नियम को खत्म करने वाली है. यानी अब आपको मेडिकल सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं होगी, जिससे काम जल्दी होगा और बिचौलियों का खेल भी खत्म हो जाएगा.
नियम तोड़ा तो ड्राइविंग लाइसेंस होगा सस्पेंड
अब अगर आपने ट्रैफिक नियम तोड़े, तो सिर्फ चालान भरकर पीछा नहीं छूटेगा. अब एक नया ‘प्वाइंट सिस्टम’ आ रहा है. हर गलती पर आपके लाइसेंस पर कुछ खराब नंबर (पेनल्टी प्वाइंट्स) जुड़ते जाएंगे. अगर ये प्वाइंट्स ज्यादा हो गए, तो आपका लाइसेंस कुछ समय के लिए रद्द कर दिया जाएगा और आप गाड़ी नहीं चला पाएंगे. यह नियम उन लोगों के लिए है जो बार-बार नियम तोड़ते हैं.
गलत ड्राइविंग की तो महंगा पड़ेगा इंश्योरेंस
सरकार अब खराब ड्राइविंग को आपकी जेब से जोड़ने की तैयारी में है. अगर आपका ड्राइविंग रिकॉर्ड खराब रहा और आपके लाइसेंस पर पेनल्टी प्वाइंट्स ज्यादा हुए, तो अगली बार आपकी गाड़ी का बीमा महंगा हो जाएगा. इसके अलावा, गाड़ी खरीदने या बेचने के लिए अब आधार कार्ड से घर बैठे काम हो जाएगा, आरटीओ जाने की टेंशन खत्म हो जाएगी.
मोबाइल से बदल सकेंगे अपना पता और नंबर
अब लाइसेंस में अपना फोन नंबर या पता बदलवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. डिजिटल सिस्टम को इतना मजबूत किया जा रहा है कि आप खुद मोबाइल से ये सारी जानकारियां अपडेट कर सकेंगे. ड्राइविंग टेस्ट और लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया भी पहले से बहुत तेज हो जाएगी. कुल मिलाकर, अब अच्छे ड्राइवरों को राहत मिलेगी और नियम तोड़ने वालों पर डिजिटल नजर रखी जाएगी.
Also Read: अब जेब में रहेगा PF का पैसा, UPI के जरिए चुटकियों में होगा क्लेम! जानिए कैसे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
