Indian railways के स्पेशल रूटों पर एमपी और फ्रीडम फाइटर्स के लिए खोले जाएंगे रिजर्वेशन काउंटर, वरिष्ठ नागरिकों को…

इंडियन रेलवे ने कहा है कि मंगलवार से कुछ चुनिंदा रूटों पर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के रूटों पर सांसदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बहुत कम आरक्षण केंद्र खोले जाएंगे, जबकि सामान्य कोटे के यात्रियों को टिकट के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर बुकिंग करानी होगी.

By Agency | May 11, 2020 10:44 PM

नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे ने कहा है कि मंगलवार से कुछ चुनिंदा रूटों पर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के रूटों पर सांसदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बहुत कम आरक्षण केंद्र खोले जाएंगे, जबकि सामान्य कोटे के यात्रियों को टिकट के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर बुकिंग करानी होगी. अधिकारियों ने बताया कि मरीज, छात्र, दिव्यांग लोग टिकट किराये में रियायत ले सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई रियायत लागू नहीं है.

Also Read: झारखंड के इन जिलों को बंगाल व ओड़िशा से चलने वाली ट्रेन का भी मिलेगा लाभ, सप्ताह में दो दिन रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन, कैसे बुक करें टिकट

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए 3एसी में दो सीट आरक्षित रहेंगी तथा वर्तमान और पूर्व सांसदों के लिए 1एसी में दो सीट, 2एसी में चार सीट आरक्षित रहेगी. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण बंद की गयी रेल सेवाओं को लगभग 50 दिन के बाद मंगलवार से कुछ चुनिंदा मार्गों पर फिर से शुरू किया जायेगा.

बता दें कि भारतीय रेल ने कुछ चुनिंदा रूटों पर वातानुकूलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करते हुए 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के संबंध में नये दिशानिर्देश और उनके परिचालन को लेकर टाइम-टेबल जारी किये हैं. रेलवे के नये नियमों के मुताबिक, अब सवारियों को ट्रेन खुलने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच की जा सके. मंगलवार यानी 12 मई से यात्री ट्रेनों में सवार होने वालों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, कोल्ड ड्रिंक्स आदि मुहैया नहीं कराएगा. फिलहाल, यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. भारतीय रेल का कहना है कि सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

भारतीय रेल कोविड-19 लॉकडाउन के कारण करीब 50 दिन तक यात्री सेवाएं बंद रखने के बाद मंगलवार से चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी और इन विशेष ट्रेनों में सिर्फ वातानुकुलित श्रेणी (एसी-1, एसी-2 और एसी-3) के डिब्बे होंगे. किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरूप होगा. रेलवे का कहना है कि 12 मई को आठ ट्रेनें चलेंगी. इनमें से तीन नयी दिल्ली से रवाना होकर डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर पहुंचेंगी. बाकी ट्रेनें हावड़ा, राजेंद्र नगर (पटना), बेंगलुरु, मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से चलकर दिल्ली पहुंचेगी.

चूंकि, इन विशेष ट्रेनों का परिचालन राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान किया जा रहा है. ऐसे में, यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी. इसके साथ ही, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे. यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा. फिलहाल, आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगी. ट्रेन में टीटीई को किसी की टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version