…तो क्या देश में सस्ते होने वाले हैं आलू-प्याज? जानिए कब तक कम होगी कीमतें

Potato-Onion Price : देश में बीते कई महीनों से आम आदमी की आंख से आंसू निकालने वाला आलू-प्याज क्या अब सस्ता होने वाला है? इन दोनों सब्जियों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. लेकिन, मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में आलू-प्याज की कीमतों में गिरावट होने की संभावना नजर आ रही है. इस समय देश के ज्यादातर शहरों में आलू 50 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि प्याज का भाव लगातार ऊंचा बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2020 8:40 AM

Potato-Onion Price : देश में बीते कई महीनों से आम आदमी की आंख से आंसू निकालने वाला आलू-प्याज क्या अब सस्ता होने वाला है? इन दोनों सब्जियों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. लेकिन, मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में आलू-प्याज की कीमतों में गिरावट होने की संभावना नजर आ रही है. इस समय देश के ज्यादातर शहरों में आलू 50 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि प्याज का भाव लगातार ऊंचा बना हुआ है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, आलू की कीमतों में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह पश्चिम बंगाल से आपूर्ति का बढ़ना है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में भी अभी यह 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, बिहार के दरभंगा जिले में कीमत 45 रुपये, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में यह 45 रुपये और दिल्ली एनसीआर में आलू 50 रुपये किलो बिक रहा है.

पश्चिम बंगाल से बढ़ी है आलू की आपूर्ति

खबरों के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 नवंबर को एक नोटिस जारी कर राज्य के 465 कोल्ड स्टोरेज के मालिकों को 30 नवंबर तक अपने बचे स्टॉक का निपटान करने आदेश जारी किया था, जिसमें उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी. सरकार के इस नोटिस के बाद कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने थोक बाजार में आपूर्ति बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन दिन में आलू की कीमतों में कोल्ड स्टोरेज गेट पर 5 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है और आगे भी यह गिरावट जारी रहने की संभावना है.

गोरखपुर के महेवा मंडी में बढ़ी आवक

उधर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से खबर है कि जिले के महेवा मंडी में भरपूर आवक होने से आलू और प्याज के दाम में तेजी से गिरावट आई है. हालांकि, इसका लाभ अभी तक आम आदमी को नहीं मिल सका है. थोक मंडियों में बुधवार को सफेद आलू 34 रुपये किलो बिका था, वह अब 20 रुपये किलो के भाव पर आ गया है. इसी तरह बुधवार को प्याज 36 रुपये किलो था, जो अब 28 रुपये किलो पर आ गया है.

यूपी से आवक बढ़ने पर रायपुर में आलू के दाम में तेजी से गिरावट

मीडिया की खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश से आलू की आवक शुरू होते ही इसकी कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो गई है. दो दिनों में ही आलू-प्याज की कीमतों में 800 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट आ गई है. कारोबारियों का कहना है कि आलू-प्याज की कीमतों में तेजी की वजह से इनकी बिक्री पर भी खासा असर पड़ा है. बीते दो महीनों के दौरान इनकी बिक्री में आधा से अधिक गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, खुदरा बाजारों में अब भी ग्राहकों को थोक मंडियों में दाम की गिरावट का फायदा नहीं मिल पा रहा है.

Also Read: EPF-NPS News : ईपीएफ से एनपीएस टियर-1 अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है बेहद आसान, जानिए कैसे…

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version