Post Office Scheme: छोटी बचत की इन योजनाओं में मिलता है बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न, समझें पूरा प्लान

Post Office Scheme: डाकघर की कई योजनाएं हैं जो अच्छा खासा ब्याज देती है. इन योजनाओं में रकम जमा करने से रकम तेजी से बढ़ती है और कई योजनाओं के जरिए टैक्स में भी छूट मिलती है.

By Pritish Sahay | September 9, 2022 7:45 PM

Post Office Scheme: छोटी-छोटी बचत योजनाओं के जरिए बड़ी रकम जमा किया जा सकता है. इस कड़ी में डाकघर की कई योजनाएं हैं जो अच्छा खासा ब्याज देती है. इन योजनाओं में रकम जमा करने से रकम तेजी से बढ़ती है और कई योजनाओं के जरिए टैक्स में भी छूट मिलती है. आज हम पोस्ट ऑफिस की 5 ऐसी योजनाओं की बात करेंगे जो बैंकों के सावधि जमा की तुलना में ज्यादा रिटर्न देते हैं.

पीपीएफ: डाकघर लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न की तलाश में छोटे जमाकर्ताओं के लिए कुछ सर्वोत्तम ब्याज दरें देता है. इसी में पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) योजना का नाम आता है. इस योजना में 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिलता है. निवेशक पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात की जमा मासिक या तिमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है. पीपीएफ अकाउंट में निवेशक 15 वर्षों तक लगातार निवेश कर सकते हैं.

NSC: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में एनएससी भी बड़ा रिटर्न देने वाली स्कीम है. यह धारा 80 सी के तहत टैक्स लाभ के साथ गारंटीड रिटर्न भी देता है. कई जानकार रिस्क से परहेज करने वाले निवेशकों को अक्सर इस योजना की सलाह देते हैं. नेशनल सिक्योरिटी स्कीम एक निश्चित रिटर्न की पेशकश करते हुए मूलधन को सुरक्षित रखता है. सरकार नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना के तहत जमा करने वाले निवेशकों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज देती है.

SSY: बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना भी एक बेहतरीन स्कीम है. सुकन्या समृद्धि योजना में अन्य योजनाओं की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है. इसमें बहुत कम पैसा लगाकर मोटी रकम मिलती है. अगर अन्य छोटी बचत योजनाओं से तुलना करेंगे तो सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाला ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जो खाता खोला जाता है, उसमें 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

SCSS Scheme: सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे सीनियर सिटीजन के लिए डाकघर की यह योजना बेहद लाभप्रद है. इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट बैंकों की सावधि जमा की तुलना में काफी ज्यादा होता है. अभी एससीएसएस स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज दर मिलता है. इस योजना का लाभ 60 साल से अधिक उम्र का कोई व्यक्ति ले सकता है.

KVP: योजना किसान विकास पत्र (केवीपी) डाकघर की एक लोकप्रिय योजना है. इसमें सरकार सालाना 6.9 फीसदी का चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान कर रही है. मौजूदा ब्याज दर पर, यह आपकी जमा राशि को 10 साल और 4 महीने में दोगुना कर सकता है. अगर आप आज 1 लाख रुपये का केवीपी डिपॉजिट शुरू करते हैं तो यह अगले 124 महीनों में बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाएगा.

Also Read: वेतन में देरी पर केजरीवाल सरकार और DUTA में जंग, केन्द्र से की हस्तक्षेप की मांग

Next Article

Exit mobile version