profilePicture

PF Withdrawal: PF निकालना हुआ आसान, अब चेक या पासबुक की कॉपी नहीं लगेगी, जानें पूरी प्रक्रिया

PF Withdrawal: EPFO ने PF क्लेम प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है. आधार OTP से बैंक वेरिफिकेशन होगा और कुछ आसान स्टेप्स में PF सीधे खाते में पहुंचेगा

By Abhishek Pandey | April 8, 2025 8:58 AM
an image

PF Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अप्रैल 2025 में अपने ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में दो बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों का मकसद है: प्रक्रिया को तेज़, सरल और परेशानी-मुक्त बनाना.

दो बड़े बदलाव क्या हैं?

चेक लीफ़ या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करना अब ज़रूरी नहीं:  पहले EPF क्लेम करते समय बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए सदस्य को चेक लीफ़ या पासबुक की फोटो अपलोड करनी पड़ती थी. अब यह नियम पूरी तरह से हटा दिया गया है. EPFO ने पहले इसे 28 मई 2024 को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया था, जिससे अब तक 1.7 करोड़ सदस्य लाभान्वित हो चुके हैं. अब यह सुविधा सभी सदस्यों के लिए लागू कर दी गई है. इससे क्या फायदा? डॉक्यूमेंट अपलोड करने की झंझट नहीं. गलत या अस्पष्ट दस्तावेज़ की वजह से क्लेम रिजेक्ट नहीं होंगे. प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी

बैंक डिटेल्स अपडेट में अब नियोक्ता की मंज़ूरी की जरूरत नहीं: पहले जब कोई EPFO सदस्य अपने UAN से नया बैंक खाता लिंक करता था, तो बैंक वेरिफिकेशन के बाद नियोक्ता (Employer) की Digital Signature/E-Sign के माध्यम से मंज़ूरी ज़रूरी होती थी. अब EPFO ने इस प्रक्रिया को सीधा और तेज़ बना दिया है – नियोक्ता की मंज़ूरी की आवश्यकता खत्म कर दी गई है.

क्यों बदला गया?

  • बैंक वेरिफिकेशन के बाद नियोक्ता की मंज़ूरी में औसतन 13 दिन लगते थे
  • इससे प्रक्रिया में देरी और कार्यभार बढ़ता था
  • बैंक द्वारा पहले ही वेरिफिकेशन किया जा रहा है, तो नियोक्ता की मंज़ूरी की कोई आवश्यकता नहीं

पहले से लिंक किए गए बैंक अकाउंट को कैसे बदलें?

  1. EPFO की Unified Member Portal पर लॉगिन करें – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in
  2. ‘Manage’ टैब में जाएं और ‘KYC’ विकल्प चुनें
  3. नया बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें
  4. वेरिफिकेशन के लिए आधार OTP से ऑथेंटिकेशन करें

बैंक वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद नया अकाउंट UAN से लिंक हो जाएगा

यदि आप EPF सदस्य हैं और अब तक अपना बैंक अकाउंट अपडेट नहीं किया है, तो यह सही समय है. EPFO का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत पहल है, जो भविष्य निधि प्रणाली को ज्यादा आत्मनिर्भर और यूज़र-फ्रेंडली बनाता है.

Also Read: आखिर सर्राफा बाजार में ऐसा क्या हुआ कि 1,550 रुपये टूट गया सोना और चांदी 3,000 रुपये लुढ़की?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version