SEBI Mutual Fund Rules: म्यूचुअल फंड नियम बदले और दौड़ पड़े AMC शेयर, बाजार में जबरदस्त उछाल

SEBI Mutual Fund Rules: 18 दिसंबर को शेयर बाजार में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयरों में आई तेजी के पीछे Securities and Exchange Board of India (SEBI) का बड़ा फैसला है. म्यूचुअल फंड की फीस और खर्चों को पारदर्शी बनाने के लिए ब्रोकरेज लिमिट घटाई गई है और TER की जगह BER लागू किया गया है. इस बदलाव से निवेशकों को दोहरी चार्जिंग से राहत मिलेगी और फंड खर्च साफ दिखेंगे. Nippon Life AMC, HDFC AMC और Canara Robeco AMC जैसे शेयरों में उछाल देखा गया है. यह फैसला खासकर युवा निवेशकों के लिए भरोसा बढ़ाने वाला है.

By Soumya Shahdeo | December 18, 2025 3:04 PM

SEBI Mutual Fund Rules: 18 दिसंबर को शेयर बाजार में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इसकी सबसे बड़ी वजह बाजार नियामक Securities and Exchange Board of India यानी SEBI का वह फैसला था, जिसमें म्यूचुअल फंड की फीस और खर्चों से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया. इस फैसले का मकसद निवेशकों के लिए खर्चों को ज्यादा साफ और पारदर्शी बनाना है.

निवेशकों को क्या फायदा होगा?

SEBI ने अब ब्रोकरेज और रिसर्च से जुड़े खर्चों पर सख्त सीमा तय कर दी है ताकि निवेशकों से एक ही खर्च के लिए दो बार पैसा न वसूला जाए. कैश मार्केट में ब्रोकरेज लिमिट को पहले के मुकाबले आधा कर दिया गया है, जबकि डेरिवेटिव्स में भी यह सीमा काफी घटाई गई है. इससे फंड मैनेजर के लिए ट्रेडिंग सस्ती होगी और उसका फायदा सीधे निवेशकों तक पहुंचेगा.

AMC कंपनियों के शेयर क्यों चढ़े?

इस फैसले के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और इसका असर शेयरों पर साफ दिखा है. निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स में मजबूती आई है और Nippon Life AMC, HDFC AMC और Canara Robeco Asset Management Company Ltd जैसी कंपनियों के शेयरों में 4% से लेकर 8.5% तक की तेजी दर्ज की गई है. हाल ही में लिस्ट हुई कैनरा रोबेको AMC के शेयरों ने सबसे ज्यादा उछाल दिखाया है.

TER की जगह BER क्यों लाया गया?

SEBI ने अब Total Expense Ratio (TER) की जगह Base Expense Ratio (BER) लागू करने का फैसला किया है. इसका मतलब यह है कि GST, STT और स्टांप ड्यूटी जैसे टैक्स अब फंड खर्च में छिपे नहीं रहेंगे, बल्कि अलग से दिखेंगे. इससे निवेशकों को साफ-साफ पता चलेगा कि उनका पैसा कहां खर्च हो रहा है.

Also Read: HDFC Bank Fixed Deposit Rates: SBI को पछाड़ते हुए HDFC FD बन गया युवाओं का पसंदीदा, जानें क्यों

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.