Petrol-Diesel Prices : 2 महीने में 7 और एक साल में 16 रुपये लीटर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड

Petrol-Diesel Prices : मंगलवार को देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, जबकि राजस्थान में यह 100 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है. मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 35 और डीजल के भाव में 38 पैसे की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2021 3:18 PM
  • ज्यादातर शहरों में 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया पेट्रोल

  • राजस्थान में यह 100 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को कर गया पार

  • इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के भाव में तेजी से बढ़ रहा ईंधन का दाम

Petrol-Diesel Prices : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना नया रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. आलम यह है कि बीते दो महीने के दौरान पेट्रोल-डीजल करीब 7 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा हो गया है, जबकि बीते एक साल के दौरान इनकी कीमत में 16 रुपये तक तेजी आ चुकी है. हालांकि, मंगलवार को देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, जबकि राजस्थान में यह 100 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है. मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 35 और डीजल के भाव में 38 पैसे की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इंटरनेशनल मार्केट में 66 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल

इसके साथ ही, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के भाव में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस समय इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर के पार पहुंच गया है. गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, अगली तिमाही तक क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है. इसका कारण यह है कि दुनियाभर में कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन खुलने के बाद कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है, जिससे क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस साल क्रूड ऑयल की कीमत में करीब 28.57 फीसदी तेजी आ चुकी है, जबकि बीते 1 साल के दौरान यह 16 फीसदी महंगा हो चुका है.

टैक्स कम करने के मूड में नहीं सरकार

इतना ही नहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बीच केंद्र और राज्य सरकारें इन पर लगने वाले टैक्स को कम करने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य मद में होने वाले खर्च को जोड़ने के बाद इसका खुदरा भाव बेस प्राइस से 4 गुना बढ़ जाता है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली : पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर, डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई : पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता : पेट्रोल 91.12 रुपये प्रति लीटर, डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई : पेट्रोल 92.90 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर

  • पटना : पेट्रोल 93.25 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ : पेट्रोल 89.13 रुपये प्रति लीटर, डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर

Also Read: Petrol Diesel Price Hike : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सोनिया गांधी पर पलटवार, कहा- राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार ने टैक्स के माध्यम से की सबसे ज्यादा कमाई

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version