सावधान! बाइक की टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें आज का रेट, कहीं जेब पर भारी न पड़ जाए पेट्रोल का दाम

Petrol Diesel Price Today 16 Jan 2026: पेट्रोल पंप पर बाइक ले जाने से पहले आज के लेटेस्ट रेट जरूर देख लें. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल के बावजूद, 16 जनवरी को घरेलू तेल कंपनियों ने राहत बरकरार रखी है. दिल्ली से पटना तक, अपनी जेब का हाल जानने के लिए देखें प्रमुख शहरों की ताजा कीमतें.

By Anshuman Parashar | January 16, 2026 8:51 AM

Petrol Diesel Price Today 16 Jan 2026: 16 जनवरी, 2026 देश की तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के नवीनतम दाम जारी कर दिए हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हलचल बनी हुई है, लेकिन भारतीय घरेलू बाजार में आम आदमी के लिए राहत बरकरार है. लंबे समय से ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

प्रमुख महानगरों और शहरों का हाल

नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि आज देश के प्रमुख शहरों में ईंधन किस रेट पर बिक रहा है:

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
नई दिल्ली₹94.72₹87.62
मुंबई₹104.21₹92.15
कोलकाता₹103.94₹90.76
चेन्नई₹100.75₹92.34
बेंगलुरु₹102.92₹89.02
हैदराबाद₹107.46₹95.70
जयपुर₹104.72₹90.21
लखनऊ₹94.69₹87.80
पटना₹105.58₹93.80
चंडीगढ़₹94.30₹82.45

कैसे तय होता है आपकी जेब का खर्च?

पेट्रोल और डीजल की अंतिम कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है:

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत और डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की मजबूती सबसे बड़ा फैक्टर है.
  • टैक्स का जाल: केंद्र द्वारा लगाई जाने वाली एक्साइज ड्यूटी और राज्यों द्वारा वसूला जाने वाला VAT (वैट) ही वह मुख्य कारण है जिससे अलग-अलग राज्यों में रेट अलग होते हैं.
  • कच्चे तेल को पेट्रोल बनाने की लागत और उसे पंपों तक पहुँचाने का खर्च भी कीमतों में शामिल होता है.

घर बैठे मिनटों में चेक करें ताजा रेट

अब आपको पेट्रोल पंप जाने की ज़रूरत नहीं, आप अपने फोन से एक SMS भेजकर भी ताज़ा रेट जान सकते हैं:

  • Indian Oil (IOCL): मैसेज बॉक्स में RSP <शहर का कोड> लिखें और 9224992249 पर भेजें.
  • HPCL: HP Price लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें.
  • BPCL: RSP लिखकर 9223112222 पर सेंड करें.

Also Read: अब जेब में रहेगा PF का पैसा, UPI के जरिए चुटकियों में होगा क्लेम! जानिए कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.