LIC IPO : आईपीओ लेना है तो पैन-एलआईसी को लिंक करना अनिवार्य होगा

आगामी आईपीओ को पॉलिसीधारक केवल तभी सब्सक्राइब कर सकते हैं जब उनका पैन कार्ड कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेट हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 11:02 PM

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ मार्च महीने में आने वाला है. इससे पहले एलआईसी ने पॉलिसी धारकों के यह शर्त लागू कर दी है कि अगर उन्हें आईपीओ की सदस्यता लेनी है तो उन्हें एलआईसी के साथ पैन कार्ड लिंक करना होगा.

पैन कार्ड अपडेट करना जरूरी

एलआईसी ने पहले एलआईसी ऑफ इंडिया के सभी पॉलिसीधारकों को कंपनी के आगामी आईपीओ की सदस्यता के संबंध में एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि इसके आगामी आईपीओ को पॉलिसीधारक केवल तभी सब्सक्राइब कर सकते हैं जब उनका पैन कार्ड कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेट हो.

ऑनलाइन लिंक होगा पैन कार्ड

अगर आपको एलआईसी का आईपीओ लेना है तो आपको इस लिंक पर जाकर अपना पैन कार्ड लिंक कराना होगा. आप आसानी से ऑनलाइन अपने पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं. एलआईसी के अनुसार पाॅलिसीधारकों को 28 फरवरी 2022 से पहले अपने पैन कार्ड को लिंक कराना होगा. इस लिंक पर जाकर आप अपना पैन कार्ड एलआईसी के साथ लिंक करा सकते हैं.

ये है आसान प्रक्रिया

  • https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus

  • अपना पॉलिसी नंबर, पैन, जन्म तिथि और ई-मेल आईडी पैन को अपडेट करते वक्त भरें.

  • आप उपरोक्त लिंक का उपयोग करके अपनी सभी एलआईसी पॉलिसियों के रिकॉर्ड अपडेट कर सकते हैं।

Also Read: Hurun Report : कोविड 19 के दौरान अमीरों की संख्या में हुई 11 % की वृद्धि, लेकिन खुशियों की हो गयी चोरी

  • आप कॉर्पोरेशन की वेबसाइट www.licindia.in या https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाकर भी जांच सकते हैं कि आपका पैन आपकी पॉलिसी में पंजीकृत है या नहीं?

  • गौरतलब है कि एलआईसी का आईपीओ देश में अबतक जारी भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ होगा और एक बार सूचीबद्ध होने के बाद एलआईसी का बाजार मूल्यांकन आरआईएल और टीसीएस जैसी शीर्ष कंपनियों के बराबर होगा.

Next Article

Exit mobile version