My11Circle: सिर्फ 49 रुपये में किस्मत पलटी, बहराइच के छात्र ने जीते 3 करोड़ और थार SUV

My11Circle: उत्तर प्रदेश के विवेक मौर्य ने My11Circle में 49 रुपये लगाकर IPL टीम बनाई और 3 करोड़ रुपये व एक महिंद्रा थार SUV जीत ली. 12वीं के छात्र विवेक IIT की तैयारी कर रहे हैं और बहराइच के छोटे गांव से ताल्लुक रखते हैं.

By Abhishek Pandey | April 5, 2025 10:28 AM

My11Circle: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक छोटे से गांव गोपारा से ताल्लुक रखने वाले इंटरमीडिएट के छात्र विवेक मौर्य ने My11Circle फैंटेसी क्रिकेट गेम में भाग लेकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है. विवेक ने बुधवार को आईपीएल के एक मुकाबले में सिर्फ 49 रुपये लगाकर टीम बनाई, और उनका चयन विजेता के तौर पर हुआ. उन्हें 3 करोड़ रुपये की नकद राशि के साथ-साथ एक नई महिंद्रा थार SUV जीतने का पुरस्कार मिला है.

विवेक का परिवार और पृष्ठभूमि

विवेक बहराइच जनपद के पयागपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गोपारा के निवासी हैं. वे इस समय कक्षा 12 में पढ़ाई कर रहे हैं और बहराइच सिटी मोंटेसरी स्कूल के छात्र हैं. उनके पिता कृष्णदेव मौर्य पहले एक शराब की दुकान में मुनीम का कार्य करते थे. बाद में उन्होंने बेटे के सहयोग से कोहिनूर आइसक्रीम नाम से एक छोटी आइसक्रीम फैक्ट्री शुरू की, जो पयागपुर के इकौना रोड बस स्टॉप के पास स्थित है. विवेक के बड़े भाई भूपगंज बाजार में एक आइसक्रीम की दुकान चलाते हैं, जिसमें अब उनके पिता भी हाथ बंटा रहे हैं.

पढ़ाई और भविष्य की तैयारी

विवेक फिलहाल 12वीं में पढ़ाई के साथ-साथ IIT-JEE की तैयारी भी कर रहे हैं. इस उद्देश्य से उन्हें हाल ही में कानपुर भेजा गया है ताकि वे बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सकें. विवेक चार भाई-बहनों में एक हैं और उनका सपना इंजीनियर बनना है.

कैसे लगी किस्मत

विवेक ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात को IPL मैच के लिए My11Circle ऐप पर टीम बनाई थी और 49 रुपये एंट्री फी दी थी. टीम बनाने के बाद वे सो गए. अगली सुबह जब लगातार कॉल्स आने लगे, तब उन्हें पता चला कि उन्होंने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. उनकी टीम सबसे अधिक पॉइंट्स लेकर टॉप पर रही, जिसके चलते उन्हें 3 करोड़ रुपये का नकद इनाम और एक महिंद्रा थार SUV मिली है.

पैसा अभी वॉलेट में है

विवेक के पिता ने बताया कि अभी इनाम की राशि ऐप के वॉलेट में दिखाई दे रही है, लेकिन अकाउंट में ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. हालांकि परिवार इस बड़ी उपलब्धि को लेकर काफी उत्साहित और भावुक है.

Also Read: Surya Kumar Yadav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं सूर्या भाऊ, ‘मिस्टर 360°’ के नाम से मशहूर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.