मोदी सरकार बेरोजगारों को दे रही है भत्ता ? प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में जानें सच्चाई

Whatsapp पर वायरल मैसेज की बात करें तो इसमें लिखा है कि सरकार का नया फैसला...अब बेरोजगारों को छह हजार रुपये हर महीने जीवन यापण के लिए दिये जाएंगे. प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जानें इस मैसेज की सच्चाई

By Amitabh Kumar | February 20, 2023 9:32 PM

PIB Fact Check : क्या केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगारों को भत्ता दे रही है ? यह सवाल इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी सच्चाई…दरअसल इन दिनों एक मैसेज सोशल मीडिया पर चायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का भत्ता दे रही है. इस संबंध में पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया है और ऐसे दावे का फर्जी करारा दिया है.

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट

पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक मैसेज Whatsapp पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का भत्ता दे रही है. यह मैसेज फर्जी है. भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही. कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें.

Also Read: PIB Fact Check : एसबीआई अपने ग्राहकों के पास पैन अपडेट कराने के लिए भेज रहा मैसेज? जानिए, क्या है सच्चाई

क्या है मैसेज में जानें

Whatsapp पर वायरल मैसेज की बात करें तो इसमें लिखा है कि सरकार का नया फैसला…अब बेरोजगारों को छह हजार रुपये हर महीने जीवन यापण के लिए दिये जाएंगे. प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस योजना के तहत बेरोजगारों को छह हजार रुपये हर महीने दिये जाएंगे. अपने मोबाइल से अभी ही लिंक पर क्लिक करके अपना नाम जुड़वाएं…इस मैसेज के बाद एक लिंक दिया गया है.

क्या आप भी करना चाहते हैं ऐसे वायरल मैसेज की सच्चाई

यहां चर्चा कर दें कि PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज को सामने लाने का काम करती है. यदि आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल करें और अपने मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब जानें.

Next Article

Exit mobile version