Aadhar DL Link: आधार से ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करना अब बेहद ही आसान, आज ही घर बैठे करें यह काम

आपके जहन में यह सवाल भी उठ रहे होंगे कि आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने से क्या फायदा हो सकता है. तो आपको बता दें कि आज ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर कई तरह के फर्जीवाड़े किए जा रहे हैं.

By Piyush Pandey | December 22, 2022 6:44 PM

Aadhaar- driving licence Link: आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक अहम दस्तावेजों में से एक है. बैंक खाता हो या ईपीएफओ खाता हर जगह आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से भी लिंक कराने पर जोर दिया जाता है. इस खबर में आधार को डीएल से लिंक करने के आसान तरीके और उससे मिलने वाले फायदे बताने जा रहे हैं.

DL को आधार से लिंक करना अनिवार्य

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने अबतक अपने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक नहीं किया है, तो यहां हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. आप घर बैठे अपने आधार को कुछ ही देर में लिंक कर सकते हैं.

डीएल से आधार को लिंक करने का ये है फायदा

आपके जहन में यह सवाल भी उठ रहे होंगे कि आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने से क्या फायदा हो सकता है. तो आपको बता दें कि आज ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर कई तरह के फर्जीवाड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड डीएल से लिंक होगा तो आपके तुरंत इसकी जानकारी मिल जायेगी. इसके साथ ही अगर कोई आपके नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की कोशिश करता है, तो यह भी जानकारी आपको आसानी से मिल सकेगी.

ऐसे लिंक करें आधार कार्ड

  • आप जिस राज्य के निवासी हैं उस राज्य के परिवहन वेबसाइट पर जाएं. इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में https://parivahan.gov.in सर्च करना होगा. यहां आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.

  • इसके बाद आपको लिंक आधार कार्ड का एक ऑप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक करें.

  • यहां एक बॉक्स दिखेगा. जिसमें अफने ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर को दर्ज करें.

  • इसके बाद आपके सामने गेट डिटेल्स का ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको आधार कार्ड नंबर और अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा.

  • इतना करते ही आपके दिए नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा. जिसे दर्ज करते ही आपका आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लिंक हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version