LG Electronics का पावर शिफ्ट, कौन बना कंपनी का नया CEO?

LG Electronics Appoints New CEO: LG Group ने अपने टॉप लेवल मैनेजमेंट में बड़ी बदलावों की घोषणा की है. कंपनी का फोकस भविष्य की तकनीकों, तेज विकास और ग्लोबल बिजनेस को मजबूत करने पर है. LG Electronics में 34 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, जिसमें Ryu Jae-chul को नया CEO बनाया गया है जिन्होंने होम अप्लायंस बिजनेस को दुनिया में नंबर 1 बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा, वाहन पार्ट्स और HVAC जैसे B2B सेक्टर्स को बढ़ावा देने के लिए भी नए प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए हैं. कंपनी AI, डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और ओवरसीज बिजनेस एक्सपैंशन पर जोर दे रही है ताकि आने वाले वर्षों में प्रतियोगिता में सबसे आगे रह सके.

By Soumya Shahdeo | November 28, 2025 2:04 PM

LG Electronics Appoints New CEO: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी LG Group ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी का कहना है कि यह कदम आने वाले समय में तेज विकास और नई तकनीकों में मजबूत पकड़ के लिए लिया गया है. इस बदलाव में अलग-अलग कंपनियों के कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है और साथ ही कुछ विभागों को फिर से नए अंदाज में तैयार किया गया है.

कौन बना LG Electronics का नया CEO?

LG Electronics में इस बार कुल 34 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. इनमें होम अप्लायंसेस चलाने वाले Ryu Jae-chul को CEO बनाया गया है. वे 1989 से कंपनी के साथ जुड़े हैं और उन्होंने LG को फ्रिज, वॉशिंग मशीन, किचन अप्लायंस जैसी कैटेगरी में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. उनकी जगह अब Kitchen Solution विभाग के Baek Seung-tae नई जिम्मेदारी संभालने वाले हैं.

क्या है LG का नया विकास फॉर्मूला?

कंपनी अब B2B बिजनेस यानी वाहन पार्ट्स और एयर कंडीशनिंग के कारोबार पर ज्यादा ध्यान देने वाली है. वाहन समाधान कंपनी VS के प्रमुख Eun Seok-hyun और Eco Solution कंपनी के प्रमुख Lee Jae-sung को भी अध्यक्ष बनाया गया है. TV और IT बिजनेस को मिलाकर एक नया Display बिजनेस बनाया गया है ताकि प्रोडक्ट क्वालिटी बेहतर हो और ग्लोबल मार्केट में तेजी आए.

और किन कंपनियों में हुआ बदलाव?

LG Innotek और LG Chem में भी नए CEO चुने गए हैं. LG Chem के नए प्रमुख Kim Dong-chun से उम्मीद है कि वे आगे एडवांस मटेरियल्स वाले बिजनेस को और मजबूत करेंगे. LG Uplus और LG Corp ने भी कई अधिकारियों को प्रमोशन देकर AI और टेक आधारित सेवाओं पर ध्यान बढ़ाने का फैसला किया है.

Also Read: देश में हुआ Aadhaar का क्लीन-अप, UIDAI ने किये 2 करोड़ नंबर ब्लॉक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.