तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का लाभ 31 फीसदी बढ़ा, बंधन बैंक के मुनाफे में 64 फीसदी गिरावट

आलोच्य अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 4,334 करोड़ रुपये थी. बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.4 फीसदी रहा. दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 1.90 फीसदी रह गईं.

By KumarVishwat Sen | January 21, 2023 3:14 PM

नई दिल्ली : भारतीय कंपनियों के दिसंबर महीने में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के नतीजे आने लगे हैं. इस दौरान प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में करीब 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, बंधन बैंक के मुनाफे में करीब 64 फीसदी की गिरावट आई है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही में उसका एकल आधार पर लाभ 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया.

शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,131 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,260 करोड़ रुपये थी.

कोटक महिंद्रा बैंक की एनपीए में कमी

रिपोर्ट के अनुसार, आलोच्य अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 4,334 करोड़ रुपये थी. बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.4 फीसदी रहा. दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 1.90 फीसदी रह गईं, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2.71 फीसदी थी. बैंक का शुद्ध एनपीए की स्थिति भी सुधरकर 0.43 फीसदी पर आ गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 0.79 फीसदी थी. पिछली तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.66 फीसदी रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 21.29 फीसदी था.

Also Read: Bank Interest Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI ने ग्राहकों को दिया झटका, कोटक महिंद्रा ने दी खुशखबरी
बंधन बैंक के मुनाफे में 64 फीसदी गिरावट

इसके अलावा, प्राइवेट सेक्टर के एक अन्य बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर में समाप्त तिमाही में 64 फीसदी घटकर 290.56 करोड़ रुपये रह गया. गिरावट का कारण शुद्ध ब्याज आय का घटना और खराब ऋणों के लिए किए जाने वाले प्रावधानों का बढ़ना था. कोलकाता स्थित बंधन बैंक ने एक साल पहले की इसी अवधि में 858.97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. हालांकि, बैंक की कुल आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 4,840.94 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,117.76 करोड़ रुपये थी.

Next Article

Exit mobile version