2025 के आखिरी सप्ताह में सोना-चांदी ने बढ़ाई धड़कन, आज का रेट देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन! जानिए ताजा अपडेट

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 28 Dec 2025: नया साल आने से ठीक पहले सर्राफा बाजार में महंगाई ने बड़ा झटका दिया है. 28 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और बढ़ती घरेलू मांग ने आम खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है.

By Anshuman Parashar | December 28, 2025 9:41 AM

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 28 Dec 2025: साल 2025 के अंत में आम आदमी की जेब पर भारी बोझ पड़ने वाला है. नए साल के स्वागत से ठीक पहले सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने एक ऐसी छलांग लगाई है जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और घरेलू मांग के कारण कीमती धातुओं के भाव अब आसमान छू रहे हैं. आज 28 दिसंबर को देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

एक हफ्ते में आई भारी तेजी

बीता एक हफ्ता सोने के निवेशकों के लिए मुनाफे वाला लेकिन खरीदारों के लिए काफी महंगा साबित हुआ है. महज सात दिनों के भीतर 24 कैरेट सोने की कीमत में 7,040 रुपये प्रति 10 ग्राम का बड़ा उछाल आया है. वहीं, आभूषण बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 22 कैरेट सोने के दाम भी 6,450 रुपये तक बढ़ गए हैं. वैश्विक स्तर पर भी हलचल तेज है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,530.42 डॉलर प्रति औंस के अब तक के सबसे उच्चतम स्तर (New Peak) पर पहुंच गया है.

Gold Price Today 28 December

शहर22 कैरेट (₹)24 कैरेट (₹)
दिल्ली1,29,6001,41,370
भोपाल1,29,5001,41,270
मुंबई1,29,4501,41,220
हैदराबाद1,29,4501,41,220
जयपुर1,29,6001,41,370
लखनऊ1,29,6001,41,370
चंडीगढ़1,29,6001,41,370
अहमदाबाद1,29,5001,41,270
कोलकाता1,29,4501,41,220
चेन्नई1,29,4501,41,220

Silver Price Today 28 December

शहर1 किग्रा (₹)
दिल्ली2,51,000
पुणे2,51,000
लुधियाना2,40,100
कोलकाता2,51,000
जयपुर2,51,000
मुंबई2,51,000
मेरठ2,51,000
अहमदाबाद2,51,000
पटना2,51,000
लखनऊ2,51,000

कीमतें बढ़ने की मुख्य वजहें

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर सोने की बढ़ती मांग, दुनिया भर की मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढ़ाव और बदलती ब्याज दरें इस उछाल के पीछे के प्रमुख कारण हैं. अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ाया है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतें नियंत्रित नहीं हो पा रही हैं.

घर बैठे ऐसे चेक करें ताजा रेट

चूंकि शनिवार और रविवार को आधिकारिक रेट जारी नहीं होते, इसलिए रिटेल कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है. अगर आप अपने शहर के सटीक दाम जानना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा दी गई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आप अपने मोबाइल से 8955664433 नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर एसएमएस (SMS) के जरिए तुरंत सोने के ताजा भाव प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: 28 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट जारी, टंकी भरवाने से पहले जानिए अपने शहर का लेटेस्ट भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.