10,00,000 से सीधे 20,00,000 रुपए कैसे बनेगा? पोस्ट ऑफिस का ये धांसू स्कीम दे रहा दमदार रिटर्न, यहां देखें डिटेल
Post Office Schemes: पैसे से पैसा बनाना एक हुनर है, और सरकारी सुरक्षा के साथ उसे दोगुना करना असली समझदारी. अगर आप शेयर बाजार के जोखिम से बचकर अपने निवेश पर गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की KVP योजना आपके लिए सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है.
Post Office Schemes: पैसे कमाना एक कला है, लेकिन उसे सही जगह निवेश करना एक समझदारी. अगर आप शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराते हैं और चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और बढ़ता भी रहे, तो डाकघर की ‘किसान विकास पत्र’ (KVP) योजना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह उन चुनिंदा योजनाओं में से है जहाँ आपके मुनाफे की जिम्मेदारी खुद सरकार लेती है.
छोटे निवेश से बड़ा फंड होगा तैयार
इस स्कीम की सबसे बड़ी ताकत इसकी पहुंच है. देश का कोई भी नागरिक महज 1000 रुपये से अपनी बचत का सफर शुरू कर सकता है. इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है, इसलिए यह छोटे और बड़े, दोनों तरह के निवेशकों के लिए एक समान अवसर प्रदान करती है. 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति इसमें अपना खाता खुलवाकर सरकारी सुरक्षा का लाभ ले सकता है.
ब्याज दर और फ्लेक्सिबिलिटी
वर्तमान में सरकार इस बचत प्रमाणपत्र पर 7.5% का वार्षिक रिटर्न दे रही है. हालांकि यह एक लॉन्ग-टर्म स्कीम है, लेकिन इसमें ‘लिक्विडिटी’ का भी ख्याल रखा गया है. अगर आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़ती है, तो आप 30 महीनों के बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं. यह उन लोगों को राहत देता है जो लंबे समय के लिए पैसा फंसाने से डरते हैं.
पैसा कब होगा दोगुना?
अब सबसे अहम सवाल ये है कि पैसे डबल होने में कितना वक्त लगेगा? आज की ब्याज दरों के हिसाब से इस योजना में आपका निवेश 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुना हो जाता है. इसे एक उदाहरण से समझिए..
Also Read: लोन की फाइल बार-बार हो रही है रिजेक्ट? इन 5 गलतियों को सुधारें, बैंक खुद देगा आपको पैसा
अगर आप आज 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको किसी भी तरह की मार्केट रिसर्च करने की जरूरत नहीं है. ठीक 115 महीने बाद, पोस्ट ऑफिस आपको 20 लाख रुपये का चेक थमा देगा. यह स्कीम उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट के लिए एक निश्चित फंड तैयार करना चाहते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
