IRFC Dividend Date 2025: IRFC के शेयरों में जान फूंक सकता है डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों की बढ़ी उत्सुकता

IRFC Dividend Date 2025 : IRFC ने पहले ही 21 मार्च 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि घोषित कर दी है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 21 मार्च तक IRFC के शेयर होंगे

By Abhishek Pandey | March 17, 2025 11:03 AM

IRFC Dividend Date 2025: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई, क्योंकि निवेशक कंपनी के दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. IRFC के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सुबह 10:18 बजे 0.42% की वृद्धि के साथ 118.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आज, 17 मार्च 2025 को होने वाली है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा.

कौन होंगे डिविडेंड के पात्र निवेशक?

IRFC ने पहले ही 21 मार्च 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि घोषित कर दी है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 21 मार्च तक IRFC के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के पात्र होंगे, बशर्ते बोर्ड इसकी मंजूरी दे. T+1 सेटलमेंट साइकल के तहत, एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन होती है. इसलिए, निवेशकों को डिविडेंड पाने के लिए सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास 21 मार्च तक IRFC के शेयर मौजूद हों.

IRFC के शेयरों का हालिया प्रदर्शन

हाल के महीनों में IRFC के शेयर संघर्ष करते नजर आए हैं.

  • पिछले एक महीने में यह स्टॉक 3% नीचे गिरा है.
  • साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में 22% की गिरावट आई है.
  • पिछले छह महीनों में यह शेयर 27% तक लुढ़क चुका है.

हालांकि, दीर्घकालिक निवेशकों को IRFC ने मजबूत रिटर्न दिए हैं. पिछले दो वर्षों में इस स्टॉक ने 330% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिससे यह बाजार में रेलवे शेयरों में एक महत्वपूर्ण निवेश विकल्प बन गया है.

Also Read: Demat Account से आधार लिंक न करने पर हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए कैसे बचें

Also Read: 19 साल की उम्र में शादी, रोजी-रोटी के लिए स्टेशन पर बिताई रातें, आज हैं 35 हजार करोड़ के मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.