आयुष्मान कार्ड से कैसे मिलता है 5 लाख का फायदा, जान लें ये जरुरी नियम
Ayushman Card: आज के दौर में गंभीर बीमारी का एक झटका पूरे परिवार की बचत खत्म कर सकता है. ऐसे समय में आयुष्मान भारत योजना उम्मीद बनकर सामने आती है. आयुष्मान कार्ड से पात्र परिवारों को देशभर में पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है.
Ayushman Card: आज के समय में एक गंभीर बीमारी पूरे परिवार की जमा-पूंजी खत्म कर सकती है. अस्पताल का बिल इतना भारी होता है कि आम आदमी इलाज से पहले खर्च के बारे में सोचने को मजबूर हो जाता है. ऐसे हालात में सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लाखों परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है.
इलाज की गारंटी देता है आयुष्मान कार्ड
इस योजना के तहत पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिससे देशभर के सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. कार्ड के जरिए पूरे परिवार को सालाना कुल 5 लाख रुपये तक का इलाज कराया जा सकता है. यह सुविधा किसी एक सदस्य तक सीमित नहीं है, बल्कि परिवार के सभी सदस्यों पर लागू होती है.
5 लाख रुपये की सीमा को लेकर सबसे ज्यादा भ्रम
कई लोगों को लगता है कि आयुष्मान कार्ड से सालभर अनलिमिटेड इलाज कराया जा सकता है. जबकि सच्चाई यह है कि 5 लाख रुपये की राशि पूरे परिवार के लिए तय होती है. अगर परिवार में चार या पांच सदस्य हैं, तो सभी मिलकर इस सीमा के अंदर इलाज करवा सकते हैं. जैसे ही तय रकम पूरी होती है, आगे का इलाज योजना के दायरे से बाहर हो जाता है.
भर्ती की संख्या पर कोई रोक नहीं
योजना में यह राहत जरूर दी गई है कि साल में कितनी बार अस्पताल में भर्ती होना है, इस पर कोई पाबंदी नहीं है. जरूरत पड़ने पर मरीज कई बार भर्ती हो सकता है. बस ध्यान रखना होगा कि कुल इलाज खर्च 5 लाख रुपये से अधिक न हो. यही वजह है कि गंभीर बीमारी के मामलों में यह कार्ड बेहद उपयोगी साबित होता है.
किन बीमारियों में सबसे ज्यादा फायदा?
आयुष्मान कार्ड के तहत हार्ट सर्जरी, पेसमेकर इम्प्लांट, कैंसर का इलाज, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, आंखों की जटिल सर्जरी जैसे महंगे इलाज शामिल हैं. इन इलाजों में मरीज को अस्पताल का भारी-भरकम बिल नहीं चुकाना पड़ता, जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता.
किन सेवाओं में नहीं चलता आयुष्मान कार्ड?
यह योजना केवल भर्ती आधारित इलाज के लिए है. सामान्य ओपीडी दिखाना, रोजमर्रा की दवाइयां, सामान्य जांच, एक्स-रे या ब्लड टेस्ट जैसी सेवाएं इसमें शामिल नहीं होतीं. इलाज शुरू कराने से पहले अस्पताल में यह जरूर पूछ लें कि कौन-सी सुविधा योजना के अंतर्गत आएगी.
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग, वरिष्ठ नागरिक और वे लोग जो ESIC या PF जैसी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थी नहीं हैं, वे इस योजना के पात्र होते हैं. आयुष्मान कार्ड सरकारी पोर्टल या नजदीकी CSC सेंटर से आसानी से बनवाया जा सकता है.
Also Read: Ayushman Bharat का फायदा हुआ अब दोगुना, जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
