Nepal Currency Rules: नेपाल में ₹100 से बड़े भारतीय नोटों की वापसी, यात्रियों और व्यापारियों को बड़ी राहत

Nepal Currency Rules: एनआरबी के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने बताया कि नेपाल गजट में नोटिफिकेशन प्रकाशित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद बैंकों और वित्तीय संस्थानों को नए नियमों के बारे में सर्कुलर जारी किया जाएगा.

By Abhishek Pandey | December 14, 2025 3:04 PM

Nepal Currency Rules: नेपाल अब भारतीय करेंसी नोटों को लेकर अपने पुराने नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. ₹100 से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों पर लगा प्रतिबंध हटाने की तैयारी अंतिम चरण में है. यह फैसला भारत और नेपाल के बीच यात्रा, व्यापार और रेमिटेंस को आसान बनाने वाला माना जा रहा है. नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा.

नेपाल राष्ट्र बैंक का बयान

एनआरबी के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने बताया कि नेपाल गजट में नोटिफिकेशन प्रकाशित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद बैंकों और वित्तीय संस्थानों को नए नियमों के बारे में सर्कुलर जारी किया जाएगा. हालांकि, नियम लागू होने की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन पूरा मामला अंतिम चरण में है.

RBI के नियमों में संशोधन बना आधार

यह कदम भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 28 नवंबर को किए गए एक अहम संशोधन के बाद उठाया गया है, जिसे 2 दिसंबर 2025 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया गया. नए नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति ₹100 तक के नोट किसी भी मात्रा में भारत से नेपाल और नेपाल से भारत ले जा सकता है. इसके अलावा, ₹100 से अधिक मूल्य के नोट भी कुल ₹25,000 तक दोनों देशों के बीच ले जाने की अनुमति होगी.

2016 के बाद लगी थी सख्ती

भारत में 2016 में हुए नोटबंदी (Demonetisation) के बाद नेपाल ने सुरक्षा और नकली नोटों की आशंका को देखते हुए बड़े मूल्य के भारतीय नोटों पर सख्त रोक लगा दी थी. इस कारण सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वाले यात्रियों और व्यापारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई बार अनजाने में नियम तोड़ने पर लोगों को जुर्माना या हिरासत तक का सामना करना पड़ा.

अब इस फैसले से भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही करने वाले यात्रियों, छोटे व्यापारियों और कामकाजी लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और रोजमर्रा के लेन-देन में आसानी आएगी.

Also Read: इस हफ्ते एक्स-बोनस की बंपर बौछार, ये नामी कंपनियां दे रही हैं फ्री शेयर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.