Bonus Share: इस हफ्ते एक्स-बोनस की बंपर बौछार, ये नामी कंपनियां दे रही हैं फ्री शेयर
Bonus Share: कंपनियां आमतौर पर बोनस शेयर इसलिए जारी करती हैं ताकि बाजार में शेयरों की संख्या बढ़ाकर उनकी लिक्विडिटी बेहतर की जा सके.
Bonus Share: बीएसई (BSE) की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम कॉरपोरेट एक्शन डेटा के अनुसार, चार कंपनियों ने आने वाले हफ्तों में बोनस शेयर जारी करने के लिए अपनी रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. इन कंपनियों ने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के फ्री शेयर देने की घोषणा की है, जिसकी जानकारी अलग-अलग एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी गई है.
बोनस इश्यू क्या होता है?
बोनस इश्यू वह प्रक्रिया है, जिसमें कोई कंपनी अपने शेयरधारकों को नकद लाभांश की बजाय मुफ्त अतिरिक्त शेयर देती है. ये शेयर कंपनी अपने संचित मुनाफे या रिजर्व से जारी करती है. उदाहरण के तौर पर, यदि कोई कंपनी 1:1 बोनस घोषित करती है और किसी निवेशक के पास पहले से 100 शेयर हैं, तो उसे 100 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे और कुल शेयरों की संख्या 200 हो जाएगी.
बोनस शेयर जारी होने के बाद शेयर की कीमत उसी अनुपात में समायोजित हो जाती है, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन नहीं बदलता. यानी निवेश की कुल वैल्यू पहले जैसी ही रहती है, केवल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है.
कंपनियां बोनस शेयर क्यों जारी करती हैं?
कंपनियां आमतौर पर बोनस शेयर इसलिए जारी करती हैं ताकि बाजार में शेयरों की संख्या बढ़ाकर उनकी लिक्विडिटी बेहतर की जा सके. बोनस के बाद शेयर की कीमत अनुपात में कम हो जाती है, जिससे वह रिटेल निवेशकों के लिए अधिक सुलभ और आकर्षक बनता है. इसके अलावा, बोनस इश्यू कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और पर्याप्त रिज़र्व होने का संकेत भी देता है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ता है.
बोनस शेयर के लिए पात्रता कैसे तय होती है?
बोनस शेयर पाने की पात्रता कंपनी द्वारा तय की गई रिकॉर्ड डेट के आधार पर निर्धारित होती है. जिन निवेशकों का नाम रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के शेयरधारक रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में दर्ज होता है, केवल वही निवेशक बोनस शेयर प्राप्त करने के पात्र माने जाते हैं.
एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट का महत्व
भारतीय शेयर बाजार में लागू T+1 सेटलमेंट सिस्टम के कारण अधिकतर मामलों में एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन होती है. एक्स-डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशक को बोनस शेयर का अधिकार नहीं मिलता. चूंकि एक्स-डेट पर खरीदे गए शेयर T+1 सेटलमेंट के चलते रिकॉर्ड डेट तक निवेशक के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो पाते, इसलिए ऐसे शेयर बोनस इश्यू के लिए योग्य नहीं माने जाते.
दिसंबर 2025 में आने वाले बोनस शेयर
- Moneyboxx Finance Ltd (15 दिसंबर 2025)
- Sylph Technologies Ltd (17 दिसंबर 2025)
- Dr. Lal PathLabs Ltd (19 दिसंबर 2025)
- Unifinz Capital India Ltd (19 दिसंबर 2025)
Also Read: आठवें वेतन आयोग से पहले रेलवे की बड़ी तैयारी, खर्च घटाकर मजबूत करेगा खजाना
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
