Virat Kohli vs Lionel Messi Net Worth: लियोनेल मेसी-विराट कोहली में कौन ज्यादा अमीर? जानें सितारों की नेटवर्थ

Virat Kohli vs Lionel Messi Net Worth: लियोनेल मेसी की अनुमानित नेटवर्थ करीब 850 मिलियन डॉलर है, जो फुटबॉल कॉन्ट्रैक्ट्स और लाइफटाइम ब्रांड डील्स से आती है. वहीं, विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 127 मिलियन डॉलर है, जो बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट पर आधारित है.

By Abhishek Pandey | December 14, 2025 12:39 PM

Virat Kohli vs Lionel Messi Net Worth: हर खेल का अपना एक चमकता सितारा होता है, जो उस खेल के चाहने वालों के दिलों में खास जगह बनाता है. जब कोई मशहूर खिलाड़ी ऐसी जगह आता है जहां उस खेल की लोकप्रियता कम हो, तो भी उसकी प्रसिद्धि लोगों को आकर्षित करती है. भारत जहां क्रिकेट का दीवाना देश है, वहीं फुटबॉल प्रेमियों की संख्या भी कम नहीं है.

जब से लियोनेल मेसी भारत आए हैं, उनके प्रति लोगों का उत्साह और जुनून साफ नजर आ रहा है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए भारी खर्च करने से पीछे नहीं हट रहे. यहां तक कि एक तस्वीर के लिए करोड़ों रुपये तक की बोली लगती है. इसी बीच, क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और फुटबॉल के जादूगर मेसी के बीच तुलना होने लगी है, खासकर उनकी सालाना कमाई और कुल संपत्ति को लेकर.

लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति (Lionel Messi Net Worth)

लियोनेल मेसी (फोटो – इंस्टाग्राम )

लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति लगभग 850 मिलियन डॉलर (करीब 7,700 करोड़ रुपये) बताई जाती है. उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत फुटबॉल मैच फीस के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप डील्स हैं. एडीडास जैसे प्रमुख ब्रांड के साथ उनके लाइफटाइम कॉन्ट्रैक्ट ने उनकी कमाई में चार चांद लगा दिए हैं.

विराट कोहली की कुल संपत्ति (Virat Kohli Net Worth)

Virat kohli vs lionel messi net worth: लियोनेल मेसी-विराट कोहली में कौन ज्यादा अमीर? जानें सितारों की नेटवर्थ 3

वहीं, विराट कोहली की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 1050 करोड़ रुपये (करीब 127 मिलियन डॉलर) आंकी गई है. उनकी कमाई का मुख्य आधार बीसीसीआई से मिलने वाला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट,आईपीएल (IPL) की बड़ी फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. कई बड़ी कंपनियों के साथ उनके जुड़ाव से उनकी आय लगातार बढ़ रही है.

इस तुलना के माध्यम से यह साफ होता है कि दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेल के सबसे बड़े दिग्गज हैं और उनकी कमाई का स्तर भी दर्शाता है कि वे किस हद तक लोकप्रिय और प्रभावशाली हैं. हालांकि, मेसी और कोहली की तुलना करना मुश्किल है क्योंकि दोनों खेलों की लोकप्रियता और कमाई के स्रोत अलग-अलग हैं. फिर भी, ये आंकड़े उनके स्टारडम और आर्थिक प्रभाव को बयां करते हैं.

Also Read: Lionel Messi VS Shah Rukh Khan Net Worth: फुटबॉल के भगवान मेसी या बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख, दौलत में किसका दबदबा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.