पैसे कैसे होंगे डबल ? जानें फार्मूला निवेश में होगी आसानी

हम आपको बता दें कि आप इसका ( investment schemes ) आंकलन ठीक ढंग से कभी नहीं करेंगे कि वास्तव में आपका पैसा दोगुणा कबतक होगा, हां आप बेहतर रिटर्न की उम्मीद रख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 7:23 AM

अगर आप लंबे समय से अपने पैसे के निवेश को लेकर असमंजस में हैं. समझ नहीं पा रहे हैं कि निवेश कहां और कैसे करें ? आप निवेश से पहले अक्सर यही देखते हैं कि आपको ज्यादा मुनाफा कहां मिलेगा, कहां आपके पैसे दोगुणा होने की संभावना है.

हम आपको बता दें कि आप इसका आंकलन ठीक ढंग से कभी नहीं करेंगे कि वास्तव में आपका पैसा दोगुणा कबतक होगा, हां आप बेहतर रिटर्न की उम्मीद रख सकते हैं. कैसे आपका पैसा जल्दी से बढ़ सकता है इसकी जानकारी आपको 72 का नियम और 114 का नियम (Rule of 72 and Rule of 114) के जरिये समझ सकते हैं. इसका आप समझदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप इसका इस्तेमाल करना ठीक ढंग से सीख गये तो आसानी से आप अपने पैसे के निवेश का सही फैसला और सटीक जगह निवेश कर सकते हैं. यह काफी आसान है. आपके पैसे दोगुणे होने में कितने समय लगेंगे यह समझने के लिए आपको ब्याज दर को र को 72 से विभाजित कर देना है. इसकी गणना के लिए रेट ऑफ रिटर्न की एक विशेष दर होनी जरूरी है. फार्मूला बेहद आसान है पैसे दोगुणे करने के साल = 72/ रेट ऑफ रिटर्न.

Also Read: Coronavirus Update: देश में 36 हजार से ज्यादा मामले, महाराष्ट्र में नये वेरिएंट का खतरा बढ़ा

अगर आप अपने पैसे को तीन गुणा करना चाहते हैं. पता लगाना चाहते हैं कि इसके लिए कितना समय लगेगा तो आपको 114 के नियम का उपयोग करना होगा. यह बिल्कुल 72 के नियम की तरह ही काम करता है. निवेश से आपके रिटर्न को तीन गुना करने में कितने साल लगेंगे ये जानने के लिए आपको 114 को ब्याज दर (रेट ऑफ रिटर्न) Rate of Return) से विभाजित करना होगा. आपके पैसे को तिगुना करने के लिए लगने वाले साल = 114/ रेट ऑफ रिटर्न.

उदाहरण के लिए अगर पीपीएफ अकाउंट के पैसे पर हिसाब लगायें तो हिसाब कुछ इस तरह होगा. पीपीएफ खाते (PPF account) से 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 50,000 रुपये के 1,50,000 रुपये होने में 16.05 साल लगे जायेंगे.

Also Read: IRCTC Tour Package : रेलवे दे रहा है सस्ते में कई जगहों पर घूमने का मौक

इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना होगा कि यह नियम वार्षिक रिटर्न पर काम करता है. यदि आप अपने तिमाही या छमाही चक्रवृद्धि रिटर्न की गणना इस फार्मूले से की तो यह सटीक रिजल्ट नहीं देगा.

Next Article

Exit mobile version