Cryptocurrency : 100 रुपये में 2 लाख क्रिप्टोकरेंसी, जानें कहां है मौका, निवेश कितना है सुरक्षित ?

क्रिप्टोकरेंसी में ज्यादातर युवा निवेश कर रहे हैं, साथ ही बाजार में उतार चढ़ाव पर भी कड़ी नजर रखते हैं. एक वक्त था बिटकॉइन ने इस बाजार पर कब्जा कर रखा था लेकिन आज कई तरह के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में है. अगर आज आप निवेश की सोच रहे हैं तो अलग- अलग क्रिप्टोकरेंसी की अलग- अलग कीमत है कई आज भी लाखों में है तो कई बेहद सस्ती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 1:49 PM

निवेश के लिए क्रिप्टोकरेंसी का चलन का अब नया नहीं है लेकिन इसमें जोखिम की संभावना भी कम नहीं है. अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में रुचि रखते हैं तो कम से कम पैसे में आप ज्यादा से ज्यादा क्रिप्टो कहां से खरीद सकते हैं यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. आज एक से बढ़कर एक कई ऐप्स हैं जो आपको क्रिप्टोकरेंसी खरीदने में मदद करते हैं. मोबाइल पर कुछ बटन क्लिक करके आपको क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं .

क्रिप्टोकरेंसी में ज्यादातर युवा निवेश कर रहे हैं, साथ ही बाजार में उतार चढ़ाव पर भी कड़ी नजर रखते हैं. एक वक्त था बिटकॉइन ने इस बाजार पर कब्जा कर रखा था लेकिन आज कई तरह के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में है. अगर आज आप निवेश की सोच रहे हैं तो अलग- अलग क्रिप्टोकरेंसी की अलग- अलग कीमत है कई आज भी लाखों में है तो कई बेहद सस्ती है.

Also Read: Baba Ka Dhaba : कांता प्रसाद ने मांगी यूट्यूबर गौरव से माफी कहा, कभी चोर नहीं बोला

100 रुपये में अलग कोई आपको 2 लाख से भी ज्यादा की क्रिप्टोकरेंसी का सौदा दे, तो शिबा इनु क्‍वाइन( (Shiba Inu Coin) क्रिप्टोकरेंसी की आजकल डिमांड बढ़ रही है. अगर आप एक क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं तो आप यह .

000479 रुपये पर मिल जायेगा. यह इतने कम पैसों में मिल रहा है कि सही से इका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि आखिर इसकी कीमत है कितनी तो आप इसे इस तरह समझिये की अगर आप 100 रुपये की शिबा इनु क्‍वाइनक्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहेंगे, तो आपको 208768 शिबा इनु क्‍वाइन क्रिप्टोकरेंसी मिलेंगी यानि दो लाख से भी ज्यादा.

यह क्रिप्टोकरेंसी तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसकी ट्रेडिंग भी हो रही है इसकी कीमत में लगातार बढ़त तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है . पिछले कुछ दिनों से यह अधिकतम रेट 0.000523 रुपये का है, वहीं न्यूनतम रेट 0.000422 रुपये पर है.

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्‍टोकरेंसी एक्सचेंज बिनांस पर इसे 10 मई 2021लिस्ट किया गया हुआ है. इसके बाद इसकी कीमत में 60 फीसदी की उछाल देखी गयी थी. अब इसकी डिमांड में धीरे – धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है. सशिबा इनु क्‍वाइन जिसे डॉगक्‍वाइन किलर (Dogecoin Killer) के नाम से भी जाना जाता है. शिबा इनु क्‍वाइन क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में एंट्री मारने वाली सबसे लेटेस्ट डिजिटल करेंसी है.

इसे क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए सबसे पहले डिजिटल क्रिप्‍टो वॉलेट हासिल करना होगा. इसके बाद आप इसे खरीदने के लिए इथेरियम क्रिप्‍टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं आप बिनांस का ऐप डाउनलोड कर शिबा इनु क्‍वाइन की ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Also Read: बच्चे को दिया गया 16 करोड़ का एक इंजेक्शन, बॉलीवुड और किक्रेट स्टार्स ने भी की थी मदद के लिए अपील

भारतीय बैंकों ने इस क्रिप्टोकरेंसी की लेन देन पर कड़ी नजर रखी है. आरबीआई पहले भी क्रिप्टोकरेंसी के लेन देन से सावधान रहने की सलाह दी है. एसबीआई समेत कुछ बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुझाव देते हुए आगाह किया है कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो उनका कार्ड कैंसिल भी किया जा सकता है हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल आरबीआई के निर्देश को गलत करार देते हुए कहा था कि आरबीआई यह साबित नहीं करता कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी फर्मों के चलने से रेगुलेटेड एंटिटीज को नुकसान हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version