Indresh Upadhyay Ji Maharaj Net Worth: इतनी है इंद्रेश उपाध्याय की संपत्ति, एक कथा की फीस जानकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Indresh Upadhyay Ji Maharaj Net Worth: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर में हुई. उनकी कथा वाचन फीस 11 हजार से 1.5 लाख तक होती है. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी आय मुख्य रूप से कथा वाचन और भजन गायन से होती है.

By Abhishek Pandey | December 7, 2025 8:52 AM

Indresh Upadhyay Ji Maharaj Net Worth: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इंद्रेश ने हरियाणा की शिप्रा शर्मा से जयपुर के ताज आमेर होटल में सात फेरे लिए.इंद्रेश उपाध्याय मशहूर कथावाचक कृष्ण चंद्र शास्त्री महाराज और नर्मदा शर्मा के पुत्र हैं. उनका जन्म 7 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में हुआ था. वे अपने धर्म एवं भक्ति के संदेशों के माध्यम से युवाओं के बीच खास पहचान बना चुके हैं. इस भव्य समारोह ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए, खासकर उनकी कथावाचन फीस और संपत्ति को लेकर. आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.

इंद्रेश उपाध्याय की कथावाचन फीस कितनी होती है? (Indresh Upadhyay Ji Maharaj Fees)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भागवत कथा के लिए आम तौर पर स्थानीय वक्ताओं की फीस 11 हजार से 51 हजार रुपये प्रति आयोजन होती है. वहीं प्रमुख और प्रसिद्ध कथावाचकों के लिए यह राशि 51 हजार से लेकर 1 लाख 51 हजार रुपये तक हो सकती है. कथा वाचन की फीस कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे आयोजन की जगह, आयोजन समिति का बजट और वक्ता की लोकप्रियता. हालांकि, इंद्रेश उपाध्याय की व्यक्तिगत फीस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. इंद्रेश उपाध्याय ने अपने जीवन का उद्देश्य धर्म, ज्ञान और भक्ति को बनाया है और इसे संस्थागत रूप देते हुए ‘भक्तिपथ’ नामक संगठन की स्थापना की है.

इंद्रेश उपाध्याय की संपत्ति और आय का स्रोत (Indresh Upadhyay Ji Maharaj Net Worth)

इंद्रेश महाराज की संपत्ति के बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं है. उनकी मुख्य आय कथावाचन और भजन गायन से होती है. वे न केवल भक्ति के क्षेत्र में सक्रिय हैं, बल्कि युवाओं के बीच भी लोकप्रिय हैं. इंद्रेश उपाध्याय के भजन और कथाएं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के बीच लोकप्रिय हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके यूट्यूब चैनल ‘भक्ति पथ’ पर 1.45 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली पत्नी कौन हैं?

इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली पत्नी शिप्रा शर्मा हरियाणा की रहने वाली हैं और फिलहाल पंजाब के अमृतसर में रहती हैं. दोनों की लव मैरिज है. उनकी शादी 5 दिसंबर 2025 को उदयपुर में विधि-विधान से होगी. इस समारोह में देशभर के कई संत, महंत, राजनीतिक नेता और बॉलीवुड हस्तियां शामिल होने की संभावना है.

Also Read: अब रूस में बाबा रामदेव बेचेंगे पतंजलि के प्रोडक्ट, MoU साइन किया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.