जियो के बाद भारती एयटेल के साथ बड़े निवेश की तैयारी में गूगल

इस निवेश में किस तरह की नियम और शर्तों को ध्यान में रखना होगा इस पर पूरे रिसर्च के बाद इस निवेश से संबंधित दूसरी जानकारियां सार्वजनिक की जा सकती है गूगल और भारती एयरटेल की आंतरिक और बाहरी लीगल एवं मर्जर एंड एक्विजिशन टीम हिस्सेदारी बिक्री के सवालों पर गंभीरता से विचार भी कर रही है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2021 1:31 PM

रिलायंस जियो में निवेश के बाद अब गूगल भारती एयरटेल में निवेश की तैयारी कर रहा है. यह निवेश हजारों करोड़ रुपये का है. गूगल ने रिलायंस में 34000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. गूगल इस निवेश के लिए नियमों पर काम कर रहा है.

इस निवेश में किस तरह की नियम और शर्तों को ध्यान में रखना होगा इस पर पूरे रिसर्च के बाद इस निवेश से संबंधित दूसरी जानकारियां सार्वजनिक की जा सकती है गूगल और भारती एयरटेल की आंतरिक और बाहरी लीगल एवं मर्जर एंड एक्विजिशन टीम हिस्सेदारी बिक्री के सवालों पर गंभीरता से विचार भी कर रही है . गूगल और एयरटेल दोनों इस पूरे सौदे पर अबतक चुप हैं, इस कोई साझा बयान नहीं जारी किया गया है.

Also Read: मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक और गूगल ने किया निवेश, मार्क जुकरबर्ग और सुंदर पिचाई ने कही ये बात…

जियो लंबे समय से ग्राहकों को सस्ते फोन, सस्ती इंटरनेट और सस्ती कॉलिंग सुविधा देने में लगा है. टेलिकॉम इंडस्ट्री की इनकम का 75 पर्सेंट हिस्सा वॉइस से आता था. जियों ने इस बड़े आय के सोर्स को ही छोड़ दिया. इस बड़े ऑफर का असर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर भी हुआ . अब गूगल और जियो मिलकर देश में बेहतर स्पीड की इंटरनेट, सस्ते फोन बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

Also Read: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का शानदार मौका, जानें कीमत और निवेश के फायदे

एयरटेल के साथ गूगल किस तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करता है. इस पर भी सभी की नजर है. गूगल का टेलीकॉम के क्षेत्र में हो रहा निवेश कुल मिलाकर ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version