Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की नयी कीमतें जारी, यहां जानें ताजा भाव

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट और लगन का मौसम होने से इसकी खरीदारी के प्रति लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 5:57 PM

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट अब थमती नजर आ रही है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट और लगन का मौसम होने से इसकी खरीदारी के प्रति लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. इस वजह से सर्राफा बाजार में पीली धातु की मांग में तेजी दिख रही है.

तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत

मौजूदा कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी सोने के साथ चांदी की कीमत में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. आज सोना 193 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 1157 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई. इस तेजी के बाद फिलहाल सोना 51000 और चांदी 60000 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यही नहीं, सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19000 रुपये प्रति किलो के रेट से भी ज्यादा सस्ती चल रही है.

Also Read: How To Check Purity of Gold : मोबाइल ऐप से जांचें सोने की शुद्धता
MCX पर सोना-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना के साथ चांदी तेजी पर चल रहा है. एमसीएक्स पर आज सोना 194 रुपये की दर से महंगा होकर 50817 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, वहीं चांदी 1157 रुपये की बढ़त के साथ 60407 रुपये के स्तर पर है. वहीं, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोना 193 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51021 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 50829 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

सोना उच्चतम स्तर से 5179 और चांदी 19473 रुपये सस्ती

सोना अपने उच्चतम स्तर से लगभग 5179 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. सोना अगस्त 2020 में अपने ऑलटाइम हाई पर था. तब सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं, चांदी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 19473 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही. चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में सोना या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version