Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी खरीदने का बेहतरीन मौका, ऑल टाइम हाई से इतना हुआ सस्ता

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में गिरावट आयी है. 999 प्योरिटी वाला सोना 5077 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 4651 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रहा है.

By Pritish Sahay | October 11, 2022 5:17 PM

Gold-Silver Rates Today: वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट का असर भारतीय भारतीय बाजार में दिख रहा है. मंगलवार को भी  बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट जारी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी मंगलवार को सोने और चांदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है. 11 अक्टूबर को सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिला. आईबीजेए वेबसाइट की ताजा अपडेट्स के मुताबिक 999 प्योरिटी वाला सोना 5077 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 4651 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रहा है.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 343 रुपये टूटकर 51,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 1,071 रुपये गिरकर 58,652 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 59,723 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,664.3 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी नुकसान के साथ 19.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट: बता दें, कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में भी आज यानी मंगलवार को सोने की कीमत 145 रुपये घटकर 50,878 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 145 रुपये या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 50878 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है.  गिरावट को लेकर बाजार के जानकारों की राय है कि कारोबारियों के अपने सौदे कम करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई है.

गौरतलब है कि देश में त्योहारी सीजन चल रहा है. खासकर दीपावली त्योहार में लोग सोना खरीदते है. इन दिनों सोने-चांदी की देश में मांग काफी बढ़ जाती है. इस बार दीपावली अक्टूबर महीने में ही पड़ रही है. ऐसे में जानकारों की राय है कि सोने-चांदी के भाव में उछाल आ सकता है. ऐसे में अभी सोने के भाव में आई गिरावट के बीच इसकी खरीदारी का यह अच्छा मौका हो सकता है.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version