Gold-Silver Price Today: शादी सीजन में सोना-चांदी का जोरदार उछाल, दामों में अचानक बंपर बढ़ोतरी
Gold-Silver Price Today: देशभर में सोना और चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखी जा रही है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना बढ़कर 1,25,119 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,56,320 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,28,900 रुपये और चांदी 1,60,800 रुपये प्रति किलो तक कारोबार करती दिखी है. अलग-अलग कैरेट में सोने की कीमतों में भी वृद्धि दर्ज की गई है. शादी सीजन की बढ़ती मांग, डॉलर की कमजोरी और ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के कारण सोना-चांदी में तेजी बनी हुई है.
Gold-Silver Price Today: देशभर में सोना और चांदी के दाम इन दिनों ऊपर-नीचे हो रहे हैं, लेकिन बुधवार को बाजार में फिर तेजी देखने को मिली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,25,119 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इसके साथ ही चांदी भी मजबूती दिखाते हुए 1,56,320 रुपये प्रति किलो के भाव पर दर्ज की गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी खरीदारी बढ़ी है और वहां 24 कैरेट सोना 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) तक पहुंच गया है. वहीं चांदी 1,60,800 रुपये प्रति किलो तक कारोबार करती दिखी थी.
किस कैरेट के सोने का क्या है रेट?
शुद्धता के आधार पर सोने की कीमतों में फर्क रहता है. IBJA के अनुसार 23 कैरेट सोना 1,24,618 रुपये में, जबकि 22 कैरेट सोना 1,14,609 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ है. बजट दायरे के हिसाब से लोकप्रिय 18 और 14 कैरेट वाले सोने की कीमतें क्रमशः 93,839 और 73,195 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गईं हैं.
| सोना-चांदी की शुद्धता | सुबह के रेट |
|---|---|
| सोना 24 कैरेट | 1,25,119 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 23 कैरेट | 1,24,618 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 22 कैरेट | 1,14,609 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 18 कैरेट | 93,839 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 14 कैरेट | 73,195 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| चांदी 999 | 1,56,320 रुपये प्रति किलोग्राम |
वायदा कारोबार में भी तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,25,312 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. इसी महीने की डिलीवरी वाली चांदी 1,57,065 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हुई है.
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
मार्केट जानकार कहते हैं कि शादियों की सीजनल मांग और सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोना-चांदी की ओर लोगों का झुकाव फिलहाल बढ़ा हुआ है. डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों का भी असर देखने को मिला है, जिससे कीमतों में उछाल जारी है.
ALSO READ: Gold Price Today: शादी के सीजन में सोना फिर हो गया महंगा, चांदी 5,800 रुपये चढ़ी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
