Gold Rate : ग्लोबल ट्रेंड में आयी कमजोरी से सोना हुआ धड़ाम, चांदी भी लुढ़की, जानिए गोल्ड का ताजा भाव

Gild price todays : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते मंगलवार को सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और इसके भाव 5,781 रुपये गिरकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी.

By KumarVishwat Sen | September 22, 2020 6:45 PM

Gild price todays : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते मंगलवार को सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और इसके भाव 5,781 रुपये गिरकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 672 रुपये की गिरावट आयी, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुई बिकवाली के रुख को दर्शाता है. घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख के चलते रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसा टूटकर 73.58 के भाव पर आ गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस था.

सोना की वायदा कीमतों में नरमी : कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 50,334 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 137 रुपये यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 50,334 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इससे 7,943 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 185 रुपये यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 50,455 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इससे 10,051 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1,905.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.

चांदी के भाव में गिरावट : कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 916 रुपये की गिरावट के साथ 60,400 प्रति किग्रा रह गयी. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 916 रुपये अथवा 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 60,400 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जिसमें 16,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 24.23 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version