रुपये में आई गिरावट तो नए शिखर पर पहुंच गया सोना, चांदी का भी नया रिकॉर्ड

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 2,700 रुपये उछलकर 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,220 रुपये चढ़कर 1,39,600 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. रुपये में 47 पैसे की भारी गिरावट और विदेशी निवेशकों की निकासी ने कीमती धातुओं की कीमतों को नई ऊंचाई दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 3,791 डॉलर और चांदी 44.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची. निवेशकों की सुरक्षित पनाहगाह के चलते तेजी और बढ़ने की संभावना है.

By KumarVishwat Sen | September 23, 2025 8:27 PM

Gold Price Today: भारत के सर्राफा बाजार में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपये में आई बड़ी गिरावट और वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी दोनों ने नए शिखर को छू लिया. कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा आर्थिक दबाव और विदेशी निवेश की निकासी ने सोने-चांदी की तेजी को और बढ़ावा दिया है.

सोना 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें मंगलवार को 2,700 रुपये उछलकर 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गईं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. 99.9% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 1,16,200 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन रुपये की कमजोरी और वैश्विक समर्थन से मंगलवार को इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली.

99.5% शुद्धता वाले सोने में भी तेजी

स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 2,650 रुपये चढ़कर 1,18,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह सोमवार के भाव 1,15,650 रुपये से काफी ऊपर है. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों की मांग बढ़ने और डॉलर की मजबूती ने इस उछाल को और तेज किया है.

चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

सोने के साथ-साथ चांदी ने भी नया इतिहास रच दिया. मंगलवार को चांदी की कीमतें 3,220 रुपये उछलकर 1,39,600 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं. पिछले सत्र में यह 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर चांदी की खरीदारी में तेजी आई है.

रुपये में गिरावट से बढ़ी कीमती धातुओं की चमक

अमेरिकी एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि के बाद विदेशी निवेशकों की निकासी तेज हुई, जिससे मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 88.75 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपये की यह कमजोरी आयातित सोने की लागत को महंगा बनाती है, जिसके चलते घरेलू बाजार में सोना और चांदी के दाम तेजी से ऊपर गए.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी

विदेशी बाजारों में भी कीमती धातुओं का जलवा देखने को मिला. हाजिर सोना एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,791.10 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, हाजिर चांदी 0.57% की तेजी के साथ 44.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती रही.

इसे भी पढ़ें: Success Story: पंडितजी से एक मुलाकात और बदल गई अनुपम मित्तल की तकदीर, आज होती है करोड़ों में कमाई

रुपये की गिरावट ने सोने को दी मजबूती

रुपये में गिरावट और वैश्विक मांग की मजबूती ने सोने और चांदी की कीमतों को ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा दिया है. आने वाले दिनों में यदि डॉलर के मुकाबले रुपये का दबाव बना रहा और विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रही, तो कीमती धातुओं में यह तेजी और लंबे समय तक बनी रह सकती है.

इसे भी पढ़ें: जीएसटी कटौती के बाद सरकार के रडार पर ई-कॉमर्स कंपनियां, रखी जा रही कड़ी नजर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.