Gold Price, Silver Price Today: जानें आज का गोल्ड रेट, क्यों निवेश के लिए है बेहतर मौका

Gold Price, Silver Price Today, gold rate, MCX gold rate : बीते तीन दिनों से जारी गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स (MCX) पर सोने का वायदा कारोबार 0.3 फीसदी बढ़कर 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ, वहीं चांदी भी 0.7 फीसदी बढ़कर 70,621 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 10:19 AM
  • आज क्या है सोने-चांदी का भाव

  • पीली धातु खरीदने का बेहतर मौका

  • 0.3 फीसदी बढ़ा वायदा कारोबार

Gold Price, Silver Price Today, gold rate, MCX gold rate : बीते तीन दिनों से जारी गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स (MCX) पर सोने का वायदा कारोबार 0.3 फीसदी बढ़कर 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ, वहीं चांदी भी 0.7 फीसदी बढ़कर 70,621 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिखी थी. सोमवार को सोना करीब 118 रुपये की मामूली तेजी के साथ 47,436 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) था.

इससे पहले कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली के सर्राफा बाजार में में बीते दिन सोना 19 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को सोना 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 646 रुपये के लाभ के साथ 69,072 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,426 रुपये प्रति किलो था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल का कहना है कि, ‘‘सोने की वैश्विक कीमत और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 19 रुपये की गिरावट आई.” आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 72.61 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,819 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

वायदा कीमतों में गिरावट: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत सोमवार को 207 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,301 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी. इसमें 12,970 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.59 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,816 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: कम समय में ज्यादा कमाई, बेहतर रिटर्न के लिए यहां करें इनवेस्ट, बैंक सेविंग से इतना ज्यादा होगा प्रॉफिट

Next Article

Exit mobile version