Gold Price Today : लगातार चौथे दिन लुढ़का सोने का भाव, हो गया इतना सस्ता, जानें नई कीमत

Gold Price Today : भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट नजर आई. हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोना आज को 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 6:15 AM

Gold Price Today : भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट नजर आई. हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोना आज को 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 80 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 6,936 लॉट के लिये कारोबार हुआ. सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

इसमें 11,780 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत गिरकर 1,857.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.

सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन गिरावट: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 485 रुपये की हानि के साथ 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी कि सोने की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है. पिछले दिन के कारोबार में यह 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 2,081 रुपये की गिरावट के साथ 58,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 60,180 रुपये प्रति किलोग्राम था.

तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 485 रुपये की गिरावट रही जो लगातार चौथे कारोबारी सत्र की गिरावट को दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी दर्शाता 1,854 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 22.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ था. उन्होंने कहा कि यूरोप में वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आम आर्थिक गतिविधियों में मंदी के बीच सोने की कीमत में गिरावट जारी रही.

क्या कहते हैं जानकार : जानकार कहते हैं कि बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों, मिश्रित आर्थिक आंकड़ों, ब्रेक्सिट अनिश्चितता और यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं की बढ़ती चिंताओं से कीमत प्रभावित हुई है.

वैश्विक बाजारों में भी गिरावट: वैश्विक बाजारों में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही. अमेरिकी बेरोजगार दावों के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रहे, जबकि मजबूत डॉलर का भी कीमती धातु के भाव पर असर नजर आया.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version