Gold Price Today: कारोबारियों की लिवाली से 1.24 लाख के पार पहुंचा सोने का दाम, चांदी हुई मजबूत

Gold Price Today: कारोबारियों की लिवाली और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी भी 1,800 रुपये चढ़कर 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची. अमेरिका के शटडाउन और डॉलर इंडेक्स में गिरावट से सोने की मांग बढ़ी है. सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की चमक फिर से बढ़ती दिख रही है.

By KumarVishwat Sen | November 6, 2025 8:32 PM

Gold Price Today: कारोबारियों की ताजा लिवाली और मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. इससे पहले लगातार दो दिनों तक इसमें गिरावट देखी गई थी. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 600 रुपये बढ़कर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,23,500 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी में भी आई मजबूती

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई. चांदी 1,800 रुपये की तेजी के साथ 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

वैश्विक बाजार में भी दिखा असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.73 प्रतिशत बढ़कर 4,008.19 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, चांदी 1.22% बढ़कर 48.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची. सुरक्षित निवेश की मांग और डॉलर में गिरावट ने सोने को मजबूती दी.

अमेरिकी शटडाउन और डॉलर की गिरावट का असर

अमेरिका में सरकारी शटडाउन के चलते बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई है, जिससे निवेशक सुरक्षित संपत्तियों जैसे सोने की ओर रुख कर रहे हैं. डॉलर सूचकांक 0.29% गिरकर 99.97 पर आ गया, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला.

इसे भी पढ़ें: कोटक म्यूचुअल फंड ने ग्रामीण भारत पर लगाया बड़ा दांव, लॉन्च किया कोटक रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड

विशेषज्ञों की क्या है राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है, “लंबे अमेरिकी शटडाउन ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है.” वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, “अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर सकारात्मक संकेतों से सोने की तेजी सीमित रह सकती है, लेकिन पीएमआई आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी रहेगी.”

इसे भी पढ़ें: SIP Investment Tips: एसआईपी से करना है धुआंधार कमाई, तो टॉप के ये 9 म्यूचुअल फंड हो सकते हैं बेहतर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.