महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और अंबेडकर जयंती पर 100 रुपये मिलेगा फूड पैकेट, एकनाथ शिंदे सरकार का फैसला

सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि आनंदचा सिद्धा नामक ये पैकेट गुढ़ी पड़वा (22 मार्च) और डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को वितरित किए जाएंगे. एक पैकेट की कीमत केवल 100 रुपये होगी.

By KumarVishwat Sen | February 22, 2023 2:44 PM

मुंबई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने गुड़ी पड़वा और अंबेडकर जयंती पर 100 रुपये में फूड पैकेज देने का फैसला किया है. बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया है. समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में पात्र राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को 100 रुपये में खाद्य तेल, सूजी (रवा), चना दाल और चीनी का एक-एक किलो का एक पैकेट मिलेगा.

फूड पैकेट का नाम होगा आनंदचा सिद्धा

सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि आनंदचा सिद्धा नामक ये पैकेट गुढ़ी पड़वा (22 मार्च) और डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को वितरित किए जाएंगे. एक पैकेट की कीमत केवल 100 रुपये होगी. पिछले साल दिवाली के मौके पर भी इसी तरह का एक पैकेट वितरित किया गया था, लेकिन इसके सीमित वितरण की विपक्ष ने आलोचना की थी.

1.63 लाख लोगों को होगा फायदा

एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार ने कहा कि इस लोकलुभावन कदम से लगभग 1,63,000 पात्र राशन कार्ड धारकों को लाभ होने की उम्मीद है. अत्यधिक गरीब लोगों के लिए बनाई गई केंद्र की अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी 100 रुपये में भोजन का पैकेट दिया जाएगा. बयान में कहा गया है कि औरंगाबाद और अमरावती डिवीजन के सभी जिलों और नागपुर डिवीजन के वर्धा में प्रत्येक राशन कार्ड धारक “सिद्धा” पैकेट प्राप्त कर सकता है.

Also Read: Shinde vs Thackeray: महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी एकनाथ शिंदे का दबदबा, संसद भवन में शिवसेना ऑफिस पर कब्जा
अहमदनगर के ऊपरी प्रवरा बांध के व्यय की मंजूरी

इसके साथ ही, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने अहमदनगर जिले में ऊपरी प्रवरा बांध के संशोधित अनुमानित व्यय को भी मंजूरी दी. बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित संशोधित व्यय 5,177 करोड़ रुपये है. बयान में कहा गया है कि बांध का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लगभग 68,000 हेक्टेयर भूमि पर सीधे सिंचाई की जा सकेगी. नासिक जिले के संगमनेर, अकोले, राहुरी, रहटा, कोपरगांव और सिन्नार के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version