FASTag यूजर्स हो जाएं सावधान, NHAI ने इस काम को किया अनिवार्य वरना टोल पर होगी आपको परेशानी
FASTag KYV verification: देशभर में FASTag अब टोल भुगतान का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन गलत डेटा और डुप्लीकेट टैग की वजह से टोल पर दिक्कतें बढ़ रही हैं. NHAI ने KYV प्रोसेस को अनिवार्य कर इसे आसान और परेशानी मुक्त बनाया है.
FASTag KYV verification: देशभर में लाखों वाहन रोज टोल प्लाज़ा से गुजरते हैं और FASTag अब इस प्रक्रिया का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन गलत डेटा, डुप्लीकेट टैग और मिसमैच की वजह से टोल पर रुकावटें बढ़ रही थीं. इन्हीं समस्याओं को रोकने के लिए सरकार ने सभी FASTag यूज़र्स के लिए KYV (Know Your Vehicle Verification) अनिवार्य कर दिया है. इस प्रक्रिया से वाहन की जानकारी सही तरह से FASTag सिस्टम में अपडेट होती है और डबल कटौती या स्कैनिंग एरर जैसी समस्याएं खत्म होती हैं.
KYV के लिए कोई शुल्क नहीं
कई लोग सोचते हैं कि KYV कराने के लिए बैंक या एजेंट कोई शुल्क लेते हैं, लेकिन यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है. KYV का मकसद सिर्फ वाहन की सही जानकारी को सिस्टम में अपडेट करना है ताकि टोल कटौती सही और बिना किसी गड़बड़ी के हो सके.
अगर KYV नहीं किया तो क्या होगा?
KYV न कराने पर FASTag से जुड़ी कई दिक्कतें सामने आ सकती हैं. टोल पर गाड़ी रोकी जा सकती है, गलत रकम कट सकती है, या FASTag ब्लॉक होने जैसी समस्या आ सकती है. इसलिए इसे समय पर पूरा कराना जरूरी है.
FASTag KYV कैसे करें?
- अपने FASTag बैंक या प्रदाता का ऐप/वेबसाइट खोलें.
- KYV / Vehicle Verification ऑप्शन चुनें.
- गाड़ी की साफ तस्वीरें अपलोड करें, जिसमें FASTag विंडशील्ड पर स्पष्ट दिखे.
- RC की स्कैन कॉपी और बाकी जानकारी भरें.
- सबमिट करें.
आम तौर पर बैकएंड में यह प्रक्रिया 5–7 दिनों में पूरी हो जाती है. स्टेटस SMS या ईमेल से मिल जाता है और पोर्टल/ऐप पर भी ट्रैक किया जा सकता है.
KYV पूरा होने के फायदे
- FASTag पूरी तरह वेरिफाइड हो जाता है.
- डबल कटौती और गलत टोल कटौती की समस्या खत्म.
- टोल लेन में स्कैनिंग तेज और सटीक.
- डिजिटल सिस्टम की मदद से बिचौलियों की भूमिका कम.
- यात्रा आसान और परेशानी मुक्त होती है.
Also Read: कन्फर्म टिकट के लिए अब नहीं होगी परेशानी, रेलवे के इस कार्रवाई से यात्रियों को होगा अब बड़ा फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
