Go First Flight: दो दिन में तीसरी बार गो फर्स्ट के विमान में खराबी, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

Go First Flight: गो एयर के विमानों में तकनीकी खराबी का सिलसिला जारी है. अब विंडशील्ड में क्रैक का पता चला है, जिसकी वजह से दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. हालांकि, विमान की जयपुर में सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 6:34 PM

Go First Flight: दो दिन में तीसरी बार गो फर्स्ट (Go Air) के विमान में खराबी का पता चला है. दिल्ली से गुवाहाटी जा रही गो फर्स्ट की फ्लाइट की विंडशील्ड में क्रैक का पता चला. क्रैक का पता तब चला, जब विमान हवा में था. विमान को तत्काल जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के दौरान हवा में उड़ान भरने के दौरान पायलट ने देखा कि विंडशील्ड में क्रैक आ गया है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विमान को जयपुर में लैंड करवाया गया

अधिकारी ने बताया विमान को सफलतापूर्वक जयपुर में लैंड करवा लिया गया. डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि इस महीने हर दिन ऐसी कम से कम 30 घटनाएं होती हैं. लेकिन, इनका विमान की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं होता. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं. कई बार तकनीकी खराबी और पक्षियों के टकराने के मामले भी सामने आते हैं. ऐसे मामलों का विमान की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन यह दर्शाता है कि यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया जाता है.

Also Read: Go First के दो विमानों के इंजन में खराबी के बाद उड़ान भरने से रोका गया
गो फर्स्ट के दो विमानों को उड़ान भरने से रोका

एक दिन पहले ही मंगलवार को गो फर्स्ट के एक विमान को लेह में उड़ान भरने से रोक दिया गया. विमान को लेह से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. मंगलवार को गो फर्स्ट के दो विमानों के इंजन में तकनीकी खामी के बाद उन्हें डायवर्ट करना पड़ा. डीजीसीए ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है. डीजीसीए ने कहा है कि बिना क्लियरेंस के ये विमान अब उड़ान नहीं भर पायेंगे.

दो विमानों को करना पड़ा डायवर्ट

डीजीसीए ने बताया कि मुंबई से लेह के लिए उड़ान भरने वाले विमान VT-WGA के इंजन नंबर-2 EIU में गड़बड़ी पायी गयी, जबकि गो एयर के A320 एयरक्राफ्ट VT-WJG फ्लाइट G8-6202, जिसे श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था, को भी डायवर्ट करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version