Rekha Gupta Salary: सीएम रेखा गुप्ता की कितनी होगी सैलरी, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Rekha Gupta Salary: दिल्ली के सीएम को रहने के लिए सरकारी आवास मिलता है, जिसमें सारी सुविधाएं होती है. इसके अलावा 5 हजार यूनिट फ्री बिजली मिलती है. उनका मेडिकल भी मुफ्त होता है. इसके अलावा सीएम को लोन लेने की सुविधा भी होती है. इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री को खर्च के लिए सैलरी भी मिलती है. आइए जानते हैं सीएम रेखा गुप्ता की सैलरी और सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी.

By Pritish Sahay | February 20, 2025 7:48 PM

Rekha Gupta Salary: गुरुवार को दिल्ली की सीएम के रूप में रेखा गुप्ता ने शपथ ले लिया है. इसी के साथ हो दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. अब उन्हे वो सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी जो दिल्ली के सीएम के लिए निर्धारित है. वेतन, बंगला, वाहन, सुरक्षा, फ्री इलाज, मुफ्त बिजली समेत और भी बहुत कुछ. आइए जानते हैं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है और क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलती हैं?

Cm rekha gupta salary

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री की कितनी होती है सैलरी?

मार्च 2023 के आदेश के मुताबिक दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को हर महीने एक लाख 70 हजार रुपये की सैलरी मिलती है. बतौर सीएम रेखा गुप्ता को इतनी ही सैलरी मिलेगी. इसमें उनकी बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये होगी. इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते मिलेंगे. भत्ते के तौर पर सीएम रेखा गुप्ता को 30 हजार रुपये विधानसभा अलाउंस मिलेगा. 25 हजार रुपये सचिवीय सहायता, 10 हजार रुपये टेलीफोन अलाउंस, 10 हजार रुपये ट्रैवल अलाउंस और दैनिक भत्ता 1500 रुपए मिलेगा.

Cm rekha gupta salary

रेखा गुप्ता को मिलेंगी यह सब सुविधाएं

सीएम रेखा गुप्ता को बतौर मुख्यमंत्री एक सरकारी आवास मिलेगा. सीएम के आलीशान आवास में सारी सुविधाओं होगा. सीएम रेखा गुप्ता को उनके सरकारी वाहन के लिए हर महीने 7 सौ लीटर मुफ्त पेट्रोल मिलेगी. इसके अलावा अगर वो अपना वाहन इस्तेमाल करी है तो उन्हें हर महीना 10 हजार रुपये भत्ता अलग से मिलेगा. इसके अलावा उन्हें हर महीने पांच हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.

Cm rekha gupta salary

फ्री मेडिकल सुविधा

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को सरकारी अस्पताल, रेफरल हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है. सीएम के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों का एक पूरा पैनल होता है. वो समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच करते हैं. इसके अलावा दिल्ली के सीएम को लोन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा दिल्ली के सीएम को घूमने के लिए भी पैसा मिलता है. अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री अकेले या परिवार के साथ देश में कहीं घूमने जाते हैं तो वह साल में एक बार एक लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं.

Cm rekha gupta salary

सीएम बनते ही एक मुश्त मिलता है एक लाख रुपये

दिल्ली के सीएम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक बार में एक लाख रुपये दिया जाता है. इस रकम से वो लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, प्रिंटर और मोबाइल फोन खरीद सकते हैं.

Cm rekha gupta salary

मुफ्त आवास

दिल्ली के मुख्यमंत्री को सरकारी आवास मिलता है. इस आवास में कई तरह की सुविधाएं होती है. मुख्यमंत्री को सरकारी आवास में रहने के लिए किसी तरह का किराया नहीं देना पड़ता है. आवास पूरी तरह फ्री होता है.

Cm rekha gupta salary

लोन की सुविधा

दिल्ली के सीएम को लोन की सुविधा मिलती है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कार्यकाल के दौरान 12 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.