फ्यूचर रिटेल का दावा : किशोर बियानी पर सेबी के प्रतिबंध से रिलायंस के सौदे पर नहीं पड़ेगा असर

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) ने बुधवार की देर रात शेयर बाजारों को बताया कि आदेश का कंपनी की योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2021 3:47 PM

नयी दिल्ली : फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने दावा करते हुए कहा है कि सेबी द्वारा उसके अध्यक्ष किशोर बियानी और कुछ अन्य प्रवर्तकों को प्रतिभूति बाजार से एक साल तक प्रतिबंधित करने का रिलायंस के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे पर ‘कोई असर नहीं’ होगा. कंपनी ने यह भी बताया कि किशोर बियानी, कुछ अन्य प्रवर्तकों और फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड (FCRPL) ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा बुधवार को दिए आदेश के खिलाफ अपील करने की योजना बनाई है.

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) ने बुधवार की देर रात शेयर बाजारों को बताया कि आदेश का कंपनी की योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा. हम समझते हैं कि संबंधित पक्ष अपील करने के लिए अपने वैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर इस आदेश को चुनौती देंगे.

इसके साथ ही, फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड (FCRPL) ने एक अलग बयान में कहा कि सेबी के आदेश में किसी भी निकट योजना के तहत प्रतिभूतियों के लेनदेन को बाहर रखा गया है. बयान में आगे कहा गया है कि इसलिए सेबी के आदेश से रिलायंस समूह के साथ चल रही योजना को आगे बढ़ाने में कोई बाधा नहीं आएगी.

सेबी ने बुधवार को भेदिया कारोबार के लिए किशोर बियानी और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) के कुछ अन्य प्रवर्तकों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार पर एक साल की रोक लगा दी थी. बियानी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRR) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं.

बियानी के अलावा, फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, अनिल बियानी और एफसीआरएल एम्पलाइज वेलफेयर ट्रस्ट पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही, नियामक ने किशोर बियानी, अनिल बियानी और फ्यूचर रिसोर्सेज पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया तथा उनसे गलत तरीके से कमाये गये 17.78 करोड़ रुपये के लाभ को लौटाने को कहा गया है.

Also Read: फ्यूचर रिटेल को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, रिलायंस के साथ सौदे में हो सकती है देर

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version