Business News: सेंसेक्स 241 अंक टूटा, NIFTY भी 20,133 पर पहुंचा, पीएसयू और ऑटो के शेयर में बढ़त

Business News Live: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. एशिया के बाजार में नरमी देखने के लिए मिल रही है. गिफ्टी निफ्टी में भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी नीचे फिसल कर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी दर्ज की जा रही है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में रौनक देखने को मिली. बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ था.

By Madhuresh Narayan | September 19, 2023 8:45 AM

मुख्य बातें

Business News Live: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. एशिया के बाजार में नरमी देखने के लिए मिल रही है. गिफ्टी निफ्टी में भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी नीचे फिसल कर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी दर्ज की जा रही है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में रौनक देखने को मिली. बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ था.

लाइव अपडेट

सेंसेक्स 241 अंक टूटा, NIFTY भी 20,133 पर पहुंचा, पीएसयू और ऑटो के शेयर में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का दौर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुक गया. आज BSE सेंसेक्स 241.79 अंक टूटकर 67,596.84 अंक पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 59.05 अंक के नुकसान से 20,133.30 अंक पर बंद हुआ.

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 113-119 रुपये प्रति शेयर

जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का 2,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सार्वजनिक निर्गम में पूरी तरह से 2,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. निवेशक कम से कम 126 इक्विटी शेयर और उसके बाद 126 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं. बंदरगाह से जुड़ी विनिर्माण कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर समुद्र संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराती है. इनमें माल आवाजाही, भंडारण, लॉजिस्टिक सेवाएं और अन्य मूल्य-वर्द्धित सेवाएं हैं. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि में से 880 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 865.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी.

धनंजय जोशी को दूरसंचार उद्योग निकाय डीआईपीए का अध्यक्ष किया गया नियुक्त

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (डीआईपीए) ने समिट डिजिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धनंजय जोशी को चेयरमैन नियुक्त किया है. जोशी इस पद पर भारती एंटरप्राइजेज के चेयमैन अखिल गुप्ता का स्थान लेंगे. गुप्त 2011 से दूरसंचार उद्योग से जुड़े इस निकाय के चेयरमैन हैं. बयान के अनुसार, डीआईपीए ने अमेरिकन टावर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप गिरोत्रा को एसोसिएशन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. जोशी और गिरोत्रा एक अक्टूबर 2023 को अपना-अपना पदभार ग्रहण करेंगे. बयान में कहा गया, अखिल गुप्ता ने डीआईपीए के संरक्षक सदस्य का पद संभालने के कार्यकारी समिति के सदस्यों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल में लगी आग, कीमत 330 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची 

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करते हुए इसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. गंभीर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 330 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपये और डीजल की कीमत में 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद, पेट्रोल और ‘हाई-स्पीड’ डीजल (एचएसडी) की कीमतें 330 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं. समाचार-पत्र 'डॉन' ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का 330 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है.

जुपिटर लाइफलाइन का शेयर 34 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्ट, 1,028.30 रुपये पर पहुंचा दाम

जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड (Jupiter Lifeline Hospital) के शेयर ने सोमवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर उसने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,714.62 करोड़ रुपये रहा. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 63.72 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-735 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कर रहा है कारोबार

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही घरेलू बाजार के नकारात्मक रुख का असर रुपये पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.09 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त है. शुरुआती कारोबार में रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गया था. शुक्रवार को रुपया 83.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.27 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

हाजमोला, ओडोमोस को अपने ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल करना चाहती है डाबर

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर अपने पाचक ब्रांड हाजमोला और मच्छर भगाने वाले ब्रांड ओडोमोस का विस्तार कर रही है. उसका इरादा इन्हें अपने ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल करने का है. डाबर के एफएमसीजी मंच में वर्तमान में नौ अलग-अलग पावर ब्रांड शामिल हैं. आठ भारत में और एक विदेशी बाजार में है. इनका कंपनी की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत योगदान है. डाबर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने पिछले सप्ताह निवेशक बैठक में कहा कि वर्तमान में डाबर के पास 17 ब्रांड हैं जो 100 करोड़ रुपये से अधिक के हैं, लेकिन ये 500 करोड़ रुपये से कम हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास 17 ब्रांड हैं, जो 100-500 करोड़ रुपये के दायरे में हैं। भविष्य इन्हीं ब्रांड का है और हम इनका विस्तार करेंगे। यदि आप पांच साल पहले देखें, तो ये सभी 100 करोड़ रुपये से कम कीमत के ब्रांड थे।’’

मल्होत्रा ने कहा कि डाबर इन ब्रांड का विस्तार करेगी, जिनकी पहले से ही बाजार में अच्छी पहुंच है।

भारतीय बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 250 टूटा, निफ्टी भी फिसला

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत कमजोर हुई. BSE सेंसेक्स 257.78 अंक की गिरावट के साथ 67,580.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 61.15 अंक की गिरावट के साथ 20,131 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में  HCL TECH , Infosys, Wipro टॉप लूजर हैं, जबकि HDFC Life टॉप गेनर है.

एसबीआई ईएमआई भुगतान में संभावित चूक वाले ग्राहकों को भेज रहा है चॉकलेट

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्जदारों, खासकर खुदरा ग्राहकों से समय पर मासिक किस्त (ईएमआई) का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. बैंक ने बताया कि वह मासिक किस्त के भुगतान में चूक वाले संभावित कर्जदारों को चॉकलेट भेज रहा है. बैंक ने बयान में कहा कि भुगतान में चूक की योजना बना रहे कर्जदार बैंक द्वारा याद दिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं देते हैं. इसलिए उनके घर पर बिना उन्हें सूचित किए जाना एक अच्छा विकल्प है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच खुदरा ऋण वितरण भी बढ़ रहा है. ऐसे में यह कदम बेहतर कर्ज वसूली के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.

सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में 32 प्रतिशत बढ़कर 3,430 करोड़ रुपये रही

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने मजबूत आवास मांग के चलते पिछले वित्त वर्ष में 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,430.58 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की. कंपनी बुधवार को अपना पहला आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करेगी. गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल मुख्य रूप से किफायती एवं मध्यम आय वाले आवास खंड में कारोबार करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,590 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी. परिचालन प्रदर्शन के आधार पर सिग्नेचर ग्लोबल का ग्राहकों से संग्रह पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 1,920 करोड़ रुपये हो गया, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 1,282.14 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी कैपिटल और आईएफसी द्वारा समर्थित कंपनी 730 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 20 सितंबर को अपने आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में उतरेगी. आईपीओ 22 सितंबर को बंद होगा.

GIFT NIFTY दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. एशिया के बाजार में नरमी देखने के लिए मिल रही है. गिफ्टी निफ्टी में भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी नीचे फिसल कर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी दर्ज की जा रही है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में रौनक देखने को मिली. बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version