Bank Holidays in August 2022 : अगस्त में 18 दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) , रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. अगस्त महीने में दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 6:22 AM

August Bank Holidays 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलीडे (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) , रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. अगस्त महीने में दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको अगस्त महीने में बैंक से संबंधित कोई काम है, तो आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं.

रिजर्व बैंक जारी करता है छुट्टियों का कैलेंडर

बात बैंकों में पड़नेवाली छुट्टियों की हो रही है, तो आपको बता दें कि रिजर्व बैंक छुट्टियों को तीन ब्रैकेट में रखता है. ये तीन ब्रैकेट हैं- Holiday under Negotiable Instruments Act, Holiday under Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday, and Bank’s Closing of Accounts. बैंकों की शाखाएं हर रविवार को बंद रहती हैं. इसके साथ ही हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों का कामकाज बंद रहता है. सप्ताहांत के इन अवकाश के अलावा त्योहारों पर भी बैंक बंद रहते हैं. इनमें कुछ त्योहार स्थानीय होते हैं तो कुछ त्योहारों पर पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. आपको यह भी बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाये जानेवाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है. आइए देखें इस महीने बैंकों का कामकाज कब-कब बंद रहने वाला है-

Also Read: Rules Changing from 1st August: 1 अगस्त से इन 5 बड़े बदलावों के लिए तैयार रहें आप, जानें
Bank Holidays List in August 2022

अगस्त महीने में पड़नेवाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें –

  • 1 अगस्त : द्रुपका शे-जी त्योहार (केवल सिक्किम में बैंक बंद)

  • 7 अगस्त : पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

  • 8 अगस्त : मुहर्रम (Muharram) ( केवल Jammu और Kashmir के बैंक बंद)

  • 9 अगस्त : मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजॉल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद)

  • 11 अगस्त : रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)

  • 12 अगस्त : रक्षाबंधन (कानपुर और लखनऊ)

  • 13 अगस्त : दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)

  • 14 अगस्त : रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

  • 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस

  • 16 अगस्त : पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)

  • 18 अगस्त : जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)

  • 19 अगस्त : जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलाॅन्ग और शिमला)

  • 20 अगस्त : श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद)

  • 21 अगस्त : रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

  • 28 अगस्त : रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

  • 29 अगस्त : श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि (गुवाहाटी)

  • 31 अगस्त : गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)

Next Article

Exit mobile version